शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का गांवों में पहुंचकर विधायक ने लिया जायजा...DD Express News
DD Express News विधायक रामलाल शर्मा ने शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का गांवों में पहुंचकर लिया जायजा विधायक शर्मा ने गोविंदगढ़, दम्बा का बास, मण्डा व नोपुरा पहुंचकर नुकसान का लिया जायजा चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पटवारी व तहसीलदार को अंधड से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि शनिवार को आये अंधड़ से कई गांवों में मकान की दीवारें गिर गई थी, टीन शेड उड़ गए थे, कई मवेशी घायल हुए थे व कुछ लोग भी घायल हो गए थे। विधायक शर्मा गोविंदगढ़ के विकासनगर जोड़ी में मालाजी वाली ढाणी में जगदीश हनीनवाल के घर पहुंचे। जहां अंधड़ के कारण 40 फीट दीवार धराशाई हो गई थी, साथ ही टीन शेड भी उड़ गए थे व एक दर्जन मवेशी घायल हो गए थे। टीन सेट से कटने के कारण दो मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं बालिका नेहा पुत्री जगदीश भी दीवार गिरने से घायल हो गई थी। इसके पश्चात विधायक शर्मा दम्बा का बास...