Posts

Showing posts from May, 2020

शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का गांवों में पहुंचकर विधायक ने लिया जायजा...DD Express News

Image
DD  Express News  विधायक रामलाल शर्मा ने शनिवार को आए अंधड़ से हुए  नुकसान का गांवों में पहुंचकर लिया जायजा विधायक शर्मा ने गोविंदगढ़, दम्बा का बास, मण्डा व नोपुरा पहुंचकर नुकसान का लिया जायजा चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पटवारी व तहसीलदार को अंधड से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि शनिवार को आये अंधड़ से कई गांवों में मकान की दीवारें गिर गई थी, टीन शेड उड़ गए थे, कई मवेशी घायल हुए थे व कुछ लोग भी घायल हो गए थे।  विधायक शर्मा गोविंदगढ़ के विकासनगर जोड़ी में मालाजी वाली ढाणी में जगदीश हनीनवाल के घर पहुंचे। जहां अंधड़ के कारण 40 फीट दीवार धराशाई हो गई थी, साथ ही टीन शेड भी उड़ गए थे व एक दर्जन मवेशी घायल हो गए थे। टीन सेट से कटने के कारण दो मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं बालिका नेहा पुत्री जगदीश भी दीवार गिरने से घायल हो गई थी। इसके पश्चात विधायक शर्मा दम्बा का बास...

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि....DD Express News

Image
DD E x press News   विधायक रामलाल शर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि DD Express News...चौमू...पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा के निधन पर विधायक रामलाल शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रविवार को विधायक कार्यालय पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है। भंवरलाल शर्मा के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर  श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भंवर लाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के साथ कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं और उन्होंने समाज सेवा के कई कार्य किए हैं, भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है। उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी परिवार को गहरा आघात पहुंचा है व पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जयपुर जिला देहात उत्तर उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, महामंत्री महेश सेरावत व संदीप शर्मा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट, पार्षद राहुल शर्मा, मोहन यादव, रमेश कुमावत, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामावतार ...

मन की बात में बोले PM मोदी- देश अब खुल गया है, ज्यादा सतर्क रहें....DD Express News

Image
DD E x press News   मन की बात में बोले PM मोदी- देश अब खुल गया है, ज्यादा सतर्क रहें विधायक रामलाल शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात DD Express News...चौमू...भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 65वें भाग में एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैंने पिछली बार आपसे मन की बात की थी। तब यात्री ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी। इस बार बहुत कुछ खुल चुका है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हो गई हैं। तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में सबके साम...

संकटकाल मे गाँव वालों के लिए कोरोना योद्धा बने नरेन्द्र कुमार.....DD Express News

Image
DD E x press News  संकटकाल मे गाँव वालों के लिए कोरोना योद्धा बने नरेन्द्र कुमार 1200 से अधिक मास्क बनाकर किये वितरित, रॉकस्टार ग्रुप ने की इस कार्य की सराहना DD Express News...बधाल... एक और जहां पूरा विश्व आज कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही कोरोना से जंग में शासन-प्रशासन के साथ ही समाज के विभिन्न लोग अपनी क्षमता के अनुसार भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। बधाल कस्बे के नरेन्द्र कुमार कुमावत अपने हाथ से मास्क बनाकर वितरित कर लोगो को महामारी के प्रति जागरूक कर रहे है । नरेन्द्र कुमार और उसका पुरा परिवार जब से लॉकडाउन लगा है तब से वह मास्क बनाकर वितरित कर रहे है अब तक 1200 से ज्यादा मास्क बनाकर वितरित कर चुके है व आगे भी मास्क बनाने का निरन्तर जारी है। रॉकस्टार ग्रुप सदस्य हिमांशु कुमावत और कुलदीप सिंह ने बताया कि नरेन्द्र कुमार पेशे से टेलर है और जब इन्हें लोकडाउन के दौरान मास्क बनाकर गाँव के लोगो को वितरित करने के लिए सुझाया गया तो ये पूरी लग्न से इस सेवा कार्य मे लग गए। रॉकस्टार ग्रुप की टीम ने नरेंद्र कुमार के कार्य की सराहना की है और ये विकट समय मे कोरोना योद्धा...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को किया सम्मानित....DD Express News

Image
DD E x press News प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को किया सम्मानित DD Express News..चौमू ..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कोरोना सजगता अभियान के तहत स्थानीय सेवा केंद्र की सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी प्रेम बहन तथा मंगला बहन ने चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को माला पहनाकर तथा  मास्क व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर बाबूलाल राई, राजेंद्र कुमावत, श्याम माहेश्वरी व फुल चंद छिपा उपस्थित रहे। ब्रम्हाकुमारी मंगला बहन की की प्रेरणा से सावित्री बहन, मीरा बहन , ललिता बहन, इंदु बहन तथा वर्षा बहन ने मास्क सिल्कर वितरित करने के लिए दिए।

सीएससी के सभी डॉक्टर्स को हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शेरावत ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान किया ....DD Express News

Image
DD E x press News गोविंदगढ़ सीएससी के सभी डॉक्टर्स को हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शेरावत ने सम्मान देकर सम्मानित किया DD Express News....कोरोना योद्धा सम्मान में आज  ग्रामीण क्षेत्र के सबसे ज्यादा मरीज देखने वाले और अपनी सेवा बखूबी निभाने वाले। गोविंदगढ़ सीएससी के सभी डॉक्टर्स को हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शेरावत ने सम्मान देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शेरावत ने कहां आप सभी डॉक्टर को सलाम! जो आपने इस महामारी के समय गरीब मजदूर ग्रामीण क्षेत्र के। हर उस मरीजों की जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े हॉस्पिटलों में नहीं जा सकते। उनकी आपने देखभाल की। आप सभी को संस्था सम्मान देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है। हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शेरावत ,हनुमान जी बराला, शंकर शेरावत, महेंद्र शेरावत, दिनेश वर्मा भी मौजूद रहे।

तपती गर्मी में झुलसे पक्षी, पानी के लिए परिंडा लगाने का चलाया अभियान युवा विकास संस्थान अध्यक्ष -अमित कुमावत....DD Express News

Image
DD Express News तपती गर्मी में झुलसे पक्षी, पानी के लिए परिंडा लगाने का चलाया अभियान युवा विकास संस्थान अध्यक्ष -अमित कुमावत DD Express News....चौमू...राजस्थान प्रदेश में तपति झुल्साने वाली गर्मी के दौर ने जन जिवन का हाल बेहाल कर दिया है। वही बेजुबान पशु पक्षि पानी के लिए तडफ़ रहे हैं। चौमू नगर की समाज सेवा की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था युवा विकास संस्थान चोमु के अध्यक्ष अमित कुमावत के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के दर्द को समझते हुए चोमू विधानसभा क्षेत्र में परिंडा अभियान लगाने का दिनांक 29 मई 2020 से क्षेत्र में स्वर्गीय श्री सुखदेव जी शास्त्री धर्मार्थ ट्रस्ट एवं प्रधान कार्यालय हिंदू नववर्ष समारोह समिति सुभाष सर्किल चोमू से परिंडा लगाने के अभियान की शुरुआत करते हुए नगर पालिका चोमू के संपूर्ण क्षेत्र में 501 परिंडे लगाए जाएंगे। पक्षियों की जान बचाने का एक छोटा सा प्रयास इस अभियान के जरिए जारी रहेगा। इस अवसर पर संदीप शर्मा, अटल मेठी,  राजेंद्र गुलिया, कैलाश तिवाड़ी, विनोद महेश्वरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

सांदरसर पेयजल योजना की स्वीकृति व नांगल गोविंद पेयजल योजना के कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की...DD Express News

Image
DD Express News   विधायक रामलाल शर्मा ने सांदरसर व नांगल गोविंद पेयजल योजना के लिए प्रमुख शासन सचिव को सौंपा पत्र सांदरसर पेयजल योजना की स्वीकृति व नांगल गोविंद पेयजल योजना के कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की DD Express News....चौमू भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से मिलकर सांदरसर पेयजल योजना की स्वीकृति जारी करवाने व नांगल गोविंद पेयजल योजना का कार्य पूर्ण करवाने के लिए पत्र सौंपा है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमू की ग्राम पंचायत सांदरसर के ग्राम खन्नीपुरा व धाना का बास में पेयजल व्यवस्था हेतु योजना तैयार की गई थी, यह योजना हैंडपंप से ट्यूबवेल में कन्वर्जन की स्कीम थी तथा इसकी लागत 1.16 करोड रुपए की थी। उक्त योजना को स्वीकृति हेतु भिजवाए हुए लगभग 2 वर्ष का समय बीत जाने के बाद में भी स्वीकृति जारी नहीं किए जाने के कारण दोनों गांवों में पेयजल की बहुत ही विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, तथा स्थानीय निवासियों को सिर्फ टैंकरों की सप्लाई पर नि...

चौमू में हुआ पानी का संकट, अधिकारी बने हुए है बेपरवाह.....DD Express News

Image
नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता का जताया विरोध और सौंपा ज्ञाप चौमू में हुआ पानी का संकट, अधिकारी बने हुए है बेपरवाह DD Express news....चौमू शहर में बेपरवाह अधिकारियों के चलते पानी की समस्या बनी हुई है और प्रतिदिन किसी न किसी वार्ड के लोगों द्वारा नगरपालिका व जलदाय विभाग में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है, आज गुरुवार को भी धरने प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा और वार्ड नंबर 11 व 27 के लोगों ने महिलाओं के साथ पहुंचकर पानी की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता का विरोध जताया और पानी की नियमित सप्लाई के लिए अधिशासी अधिकारी ने शुभम गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि काफी दिनों से वार्ड में पानी नहीं आ रहा और टैंकर डलवाने पड रहे हैं और टैंकर भी बहुत ऊंची दर पर आ रहे हैं, जिससे आर्थिक बजट गड़बड़ा रहा है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 25 की महिलाएं भी पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंची,लेकिन अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता के नहीं मिलने के कारण आक्रोशित होकर जलदाय विभाग पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग में भी कन...

पंछियों के लिए भीषण गर्मी में पेयजल व दाना-पानी की व्यवस्था करना हमारा फर्ज: रामलाल शर्मा...DD Express News

Image
पंछियों के लिए भीषण गर्मी में पेयजल व दाना-पानी की व्यवस्था करना हमारा फर्ज: रामलाल शर्मा मोरीजा में पंछियों के लिए लगाये जायेंगे 150 परिंडे चौमू। विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा की मेहता की ढाणी व रावलियो की ढाणी से परिंडे लगाने के अभियान की गुरुवार को शुरुवात की।  इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने मूक बेजुबान पंछियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की। शर्मा ने कहा कि पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही पंछियों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल, दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है। पंछी पर्यावरण में सहयोग करते हैं। पंछियों द्वारा बीजारोपण किया जाता रहा है, क्योकि यही पंछी बीज खाते समय नयी जगहों पर गिराते रहते है। जिससे एक नए पेड़ का उदय होता है। अभियान के संयोजक मोनू शर्मा ने बताया की मोरिजा में स्वयं के बनाये हुए 150 परिंडे बांधे जाएंगे। इस दौरान प्रभाती लाल मेहता, सुरेश मेहता, बंशी मेहता, बलवीर मेहता, लालचंद मेहता, सुल्तान गुर्जर, गणपत रावलिया, मालीराम, श्रवण व सूरज मल रावलिया मौजूद रहे।

बधाल में युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों में दहशत आबादी क्षेत्र को किया.....DD Express News

Image
DD E x press News   बधाल में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आबादी क्षेत्र को किया गया सेनेटाइजर  रॉकस्टार ग्रुप द्वारा करवाया गया सेनेटाइजर कार्य, पहले भी किया जा चुका है पूरे गांव को सेनेटाइजर  बधाल कस्बे में बुधवार को 20 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई । कोरोना पॉजिटिव आने के उपरान्त गुरुवार को भामाशाह बनवारी सुंडा और रॉकस्टार ग्रुप बधाल की टीम के के से आबादी क्षेत्र में  सेनेटाइजर कार्य किया गया। पूर्व में भी भामाशाह बनवारी सुंडा और रॉकस्टार ग्रुप द्वारा पूरे बधाल कस्बे को सेनेटाइजर किया जा चुका है। भामाशाह बनवारी सुंडा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगो को घबराने की आवश्यकता नही है बल्कि लोगो को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है और बार बार अपने हाथों को साबुन से धोना एवं मुँह पर मास्क लगाकर रखना आवश्यक है। रॉकस्टार ग्रुप सदस्य हिमांशु कुमावत, कुलदीप सिंह, पंचायत सचिव शेलेन्द्र पारीक, जगदीश यादव, मुकेश भार्गव, मुकेश पटवारी, शिक्षक भरत सांखला, शिशुपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कोरोनावायरस सजगता अभियान....DD Express News

Image
DD E x press News  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कोरोनावायरस  सजगता अभियान.... DD Express News....चौमू प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कोरोनावायरस  सजगता अभियान के तहत स्थानीय सेवा केंद्र  प्रभु कीर्ति कुंज चोमू सेवा केंद्र की इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी प्रेम बहन तथा ब्रम्हाकुमारी मंगला बहन.दवारा  चौमू  सीएचसी कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मी अधिकारी  डॉक्टर मान प्रकाश सैनी एंड डॉक्टर अशोक सैनी की टीम को स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क वितरित कर उनका सम्मान किया एवं वहां पर उपस्थित रोगियों को भी मास्क वितरित करने के लिए मास्क दिए गए l इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महामंत्री बाबूलाल राई , श्याम  महेश्वरी  उपस्थित रहे l यह मास्क ब्रह्माकुमारी संस्था में आने वाली ललिता बहन ,इंदु बहन ,अनिता बहन तथा वर्षा बहन ने बना कर दिए l

आंगनवाड़ी केंद्र हस्तेडा बी पर आज बुधवार को केंद्र पर आने वाली........DD Express News

Image
DD E x press News   हस्तेडा ( हनुमान सहाय) आंगनवाड़ी केंद्र हस्तेडा बी पर आज बुधवार को केंद्र पर आने वाली गर्भवती दात्री बच्चों समेत 30 लाभार्थियों को घर घर जाकर दाल और गेहूं का पोषाहार वितरण किया गया है लाभार्थियों को 3 किलो गेहूं 1 किलो दाल गर्भवती व दात्री महिलाओं को 6 महीने से 3 वर्ष तक के बच्चे को 2 किलो गेहूं 1 किलो दाल वितरण की गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम सिंघल ने बताया पोषाहार हमने घर घर जाकर वितरण किया है और दिन में साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए , मास्क लगाने के लिए  प्रेरित किया। ग्राम पंचायत सान्दरसर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष देवी बुनकर ने भी घर घर जाकर महिला व बच्चों को पोषाहार के तहत दाल और गेहूं का वितरण किया DD  E x press News  

सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच हो: रामलाल शर्मा ...DD Express News

Image
DD E x press News   सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच हो: रामलाल शर्मा चौमू। भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर चूरू जिले के राजगढ़ में पदस्थापित सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि सीआई विश्नोई एक काबिल, जांबाज, ईमानदार व जिम्मेदार पुलिस अफसर थे। उनके द्वारा आत्महत्या करना राज्य सरकार व राजस्थान पुलिस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता हैं। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के मनोबल व कानून का इकबाल कायम रखना राज्य सरकार का दायित्व बनता है। विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा निष्पक्षता से करवाकर दिवंगत विश्नोई को न्याय दिलवाया जाए।

धोबलाई में विधायक रामलाल शर्मा के समक्ष अनुसूचित जाति के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की

Image
DD E x press News  धोबलाई में विधायक रामलाल शर्मा के समक्ष अनुसूचित जाति के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की DD Express News...चौमू..भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर धोबलाई ग्राम के अनुसूचित जाति के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। विधायक रामलाल शर्मा ने सोमवार को निर्मल कुमार धानका, जॉनी बुनकर, मालीराम बुनकर व अशोक कुमार बुनकर  को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक नवाचार करने वाली पार्टी है और इस परिवार के विचार से सहमत होकर कोई व्यक्ति अगर जुड़ना चाहता है, तो उसका तहे दिल से स्वागत है। विधायक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा ही एकमात्र उद्देश्य है। सदस्यता ग्रहण करने के दौरान धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, गोविंदगढ़ पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, एडवोकेट रघुवीर सिंह राठौड़, राजेंद्र जांगिड़, लल्लू राम जांगिड़, शेरसिंह कुमावत, राधेश्याम जड़वाल, मुकेश...

गौ सेवा गोर्वधन सेवा के समान गायों की सेवा के लिए रॉकस्टार ग्रुप के युवा आगे आ रहे...DD Express News

Image
DD E x press News   गौ सेवा गोर्वधन सेवा के समान- हिमांशु कुमावत श्री महावीर गोशाला बधाल में गायों की सेवा के लिए आगे आये युवा, बीमार पड़ी गायों को दवा चारा खिला कर रहे नियमित सेवा DD Express News...बधाल कस्बे में संचालित श्री महावीर गौशाला में इन दिनों गायों की सेवा के लिए रॉकस्टार ग्रुप के युवा आगे आ रहे है। युवाओं द्वारा रोज सुबह शाम बीमार पड़ी गायों की नियमित देखभाल की जा रही है और बीमार पड़ी गायों को दवा, हरा चारा, पानी और धूप से छाव में बैठाने का कार्य कर रहे है। गौरतलब है कि कस्बे के आसपास में सबसे पुरानी गौशालाओ में एक श्री महावीर गोशाला बधाल भी है जहाँ पर 200 से अधिक गाये है, गोशाला प्रबन्ध समिति द्वारा गायों के लिए उचित चारे पानी और छाया की व्यवस्था कर रखी है। रॉकस्टार ग्रुप बधाल सदस्य कुलदीप सिंह, हिमांशु कुमावत ने बताया कि गौ सेवा गोर्वधन सेवा के समान ही है। हमारी टीम के सदस्यों द्वारा गोशाला में कई दिनों से बीमार पड़ी गायों की नियमित सेवा कर उन्हें बचाने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही बीमार गायों के लिए हरा चारा और दवाई की व्यवस्था की जा रही है। जो गाये कई दि...

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं -विधायक...स्वराज फाउंडेशन इकाई खेजरोली के तत्वाधान में...DD Express News

Image
DD E x press News   रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं -विधायक झाबरसिंह खर्रा स्वराज फाउंडेशन इकाई खेजरोली के तत्वाधान में हुआ 154 यूनिट रक्त एकत्रित DD Express News...चौमू : स्वराज फाउंडेशन  इकाई खेजरोली  के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम स्वराज फाउंडेशन जयपुर जिला अध्यक्ष संदीप मीणा ने बताया की  कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व श्रीमाधोपुर विधायक झाबरसिंह खर्रा  ने कहा कि खून की कमी को देखते हुए  सराहनीय काम  किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता   स्वराज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है और कोरोना जैसी महामारी में रक्तदान करना पुण्य का कार्य होता है कार्यक्रम संयोजक भामाशाह हरफूल बाजिया ने बताया की शिविर में रक्तदाताओं को एक हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक एवं एसएमएस ब्लड बैंक जयपुर टीम रक्त संग्रह किया गया  कार्यक्रम में सरपंच मदन यादव भामाशाह ठेकेदार हरफूल बाजिया जिला पार्षद महेंद्र चौधरी उपसरपंच मुकेश सैनी  ...

गोविंदगढ़ पुलिसथाना प्रभारी की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन...DD Express News

Image
DD E x press News   गोविंदगढ़ पुलिसथाना प्रभारी की पहल  पर रक्तदान शिविर का आयोजन शिविर में 103यूनिट रक्त एकत्रित चौमूं. पुलिस थाना प्रभारी गोविंदगढ़ अरविंद भारद्वाज की सोशल मीडिया की पहल पर  लक्ष्मीनाथ सेवा समिति  की ओर से  ग्राम मलिकपुर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  परिसर में प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर  का आयोजन हुआ। शिविर मैं  गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है शिविर में  103 युवाओं ने रक्तदान कर महादान किया। इस दौरान लक्ष्मीनाथ सेवा समिति की ओर से  रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया शिविर में बराला ब्लड बैंक चौमू की टीम ने रक्त संग्रहण किया व शिविर में ग्रामपंचायत सरपंच सुनीता देवी केसवा सहित छह महिलाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में  चौमू विधायक रामलाल शर्मा पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी आरएलपी नेता चौमू छुट्टन यादव गोविंदगढ़ पुलिस थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज ग्राम सरपंच प्रतिनिधि नछूराम केशवा लक्ष्मीनाथ सेवा स...

बेजुबान वन्य जानवरों को भरपेट खाना खिलाया आवश्यक सेवाओं के 57 वे दिन विभिन्न सेवा कार्य...DD Express News

Image
DD E x press News  आवश्यक सेवाओं के 57 वे दिन विभिन्न सेवा कार्यों में चौमू एवं शाहपुरा के पहाड़ी क्षेत्रों में बने धार्मिक स्थलों पर बेजुबान वन्य जानवरों को भरपेट खाना खिलाया गया जिसमें राधास्वामी ट्रस्ट द्वारा पूरी एवं सब्जी तैयार करवा कर सुबह जल्दी राधास्वामी कोआर्डिनेटर एवं कार्यकर्ताओं ने स्वयं वाहनों द्वारा जाकर महामाया मंदिर एवं मकुंडा मंदिर गुफा पर वन्य जानवरों जो काफी दिनों से भूख से परेशान थे उनको खाना खिलाया प्रवासी सेवा परमो धर्म के तहत डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो चौमू ट्रस्ट के तत्वाधान आज दिनांक 24मई 2020 को चौमू उपखंड अधिकारी के दिशा-निर्देशों में चौमू कालाडेरा से सरकारी आदेश से अपने घरों को बसों द्वारा लौट रहे प्रवासियों को जाते समय करीबन 550 भोजन प्रसादी पैकेट की व्यवस्था की गई  राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी ने बताया कि उपखंड अधिकारी के प्रवासियों की लिस्ट के आधार पर 1 दिन पहले जानकारी देने के बाद आश्रम पर तैयार होता है भोजन और सुबह जल्दी वितरित की जाती है भोजन प्रसादी पैकेट जाते समय राधा स्वामी आश्रम के मेन गेट के बाहर पटवारी मनीष मीणा एवं ग...

विधायक कोष से क्षेत्र के अस्पतालों के लिए करवाएं कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध...DD Express News

Image
DD  E x press News विधायक कोष से क्षेत्र के अस्पतालों के लिए करवाएं कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध DD Express News..चौमू...भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी व पीएचसी में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के लिए कोरोना मेडिकल किट विधायक कोष से उपलब्ध करवाए हैं। गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा ने  खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. चौपड़ा के मांग पत्र के अनुसार विधायक कोष से 1200900 रुपये की सामग्री की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा के फलस्वरूप खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के चौपड़ा को 963400 रुपये के कोरोना मेडिकल किट विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सा कर्मियों के लिए प्राप्त हो गए हैं। जिनमें 47000 कैप, 20000 थ्री लेयर मास्क, 1866 N95 मास्क, 100 पीपीई किटस, 250 गोगल, 730 लीटर सैनिटाइजर, 2610 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट, 15 स्प्रे मशीन विधायक कोष से उपलब्ध करवाई गई हैं। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार बाकी रही सामग्री जल्द ही खंड मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त हो जाएगी... विधायक रामलाल शर्मा ...

मोरीजा में चल रहे नरेगा के कार्यों का विधायक रामलाल शर्मा ने किया निरीक्षण...DD Express News

Image
DD E x press news विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा में चल रहे नरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण मौके पर मिली अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विकास अधिकारी को दिए निर्देश DD Express News...चौमू...भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा ग्राम पहुंचकर नरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नरेगा के अंतर्गत कार्य कर रही 29 श्रमिक महिलाएं व एक मैट मौके पर मिला। विधायक रामलाल शर्मा ने उपस्थिति पंजिका चेक की और यह पाया कि 55 श्रमिको में से सिर्फ 30 श्रमिक उपस्थित पाए गए, जो कि उपस्थिति पंजिका में दर्ज था। विधायक रामलाल शर्मा ने मौके पर काम कर रही श्रमिक महिलाओं से उनकी परेशानियों के बारे में जाना, तो श्रमिक महिलाओं ने विधायक रामलाल शर्मा को बताया कि हमें पीने के पानी की समस्या आ रही है, साथ ही छाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने विकास अधिकारी को फोन कर जल्द ही अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कहा और श्रमिको को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए। विधायक रामलाल शर्...

आग लगने से हजारों रुपयों का घरेलू सामान जलकर राख.....DD Express News

Image
DD  E x press News आग लगने से हजारों रुपयों का घरेलू सामान जलकर राख...... अग्निकांड का लिया जायजा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने...... ग्राम पंचायत साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी का मामला...... DD Express News.....चौमू- ग्राम साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी में बुधवार रात्रि में अचानक आग लगने से हजारों रूपयों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया  जानकारी के अनुसार ग्राम साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी  अग्नि पीड़ित  परिवार  निवासी धर्म सिंह शेखावत एवं माल सिंह शेखावत के एक कच्चे घर में अचानक  आग लग से छप्पर में रखा हुआ सामान तीन बोरी  जो एवं एक एक  फव्वारा सेट एवं एक चारपाई एवं 2 जोड़ी लकड़ी के गेट आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया  ग्रामीणों की सहायता से कृषि कुओं से पानी लाकर  आग पर काबू पाया गया इस  दौरान कच्चे छप्पर में बंधी तीन बकरियों एवं एक मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने बाहर  निकाला कर आग  मौके पर पहुंचे ग्राम सरपंच  किरण यादव हल्का पटवारी सुरेन्द्र  बाजिया  राजपूत सभा तहसील...

विधायक शर्मा की पहल पर अब अस्थियां सरयू घाट पर भी करवाई जाएंगी विसर्जित.....DD Express News

Image
DD E x press News विधायक रामलाल शर्मा की पहल पर अब अस्थियां सरयू घाट पर भी करवाई जाएंगी विसर्जित DD Express News....चौमू लोकडाउन में विधानसभा क्षेत्र चौमू में दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों के विसर्जन की जिम्मेदारी विधायक रामलाल शर्मा ने ले रखी है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि लोकडाउन में कई व्यक्तियों की सामान्य मृत्यु हुई है और हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार स्वर्गवास के बाद अस्थियों को हरिद्वार, गंगा जी या सरयू घाट में विसर्जित किया जाता है, लेकिन ऐसा नही हो पा रहा था। इसी को लेकर बुधवार को एक बस हरिद्वार के लिए रवाना की गई थी और शुक्रवार को एक बस हरिद्वार के लिए और रवाना की जावेगी। विधायक शर्मा ने बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग सरयू घाट पर भी अस्थियों को विसर्जित करने जाते हैं, इसके लिए भी एक बस की व्यवस्था कर ली गई है। बस में एक परिवार से 2 सदस्य अस्थियां सरयू घाट निशुल्क ले जा सकेंगे। सरयू घाट जाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने 98281 64255 पर पंजीयन करवाने के लिए कहा है। जिससे कि उनकी सीट सुरक्षित हो सके। DD  E x press News

अस्थि विसर्जन यात्रा के लिए गए परिजनों ने किए मां गंगा के दर्शन व अस्थियां की विसर्जित....DD Express News

Image
DD E x press News अस्थि विसर्जन यात्रा के लिए गए परिजनों ने किए मां गंगा के दर्शन व अस्थियां की विसर्जित चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा शुरू की गई अस्थि विसर्जन यात्रा बुधवार प्रातः हरिद्वार पहुंची। वहां पर परिजनों द्वारा मां गंगा के दर्शन किए गए, पूजा की गई व पूरे विधि विधान के साथ अस्थियों को गंगा जी में प्रवाहित किया गया गौरतलब है कि बुधवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू गढ़ गणेश मंदिर से अस्थि विसर्जन यात्रा की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जो कि आज प्रातः हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार पहुंचने पर परिजनों द्वारा मृत आत्मा की अस्थियों को पूरी पूजा विधान से माँ गंगा मे विसर्जित करके उनको मोक्ष मार्ग की ओर प्रस्थान करवाया। विधायक शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्म की पौराणिक मान्यताओ मे अस्थियां विसर्जित करना कर्म धर्म का अहम हिस्सा है। मृत आत्मा को मोक्ष के लिए प्रभू के श्री चरणों मे जाना होता है और मां गंगा ही उसका ही मार्ग है।  गौरतलब है कि विसर्जन यात्रा की पहली बस में 40 ल...

कोई उंगली उठाये उससे पहले जनता के पैसे का एसडीएम को देना चाहिए ब्यौराः रामलाल शर्मा.....DD Express News

Image
DD E x press News कोई उंगली उठाये उससे पहले जनता के पैसे का एसडीएम को देना चाहिए ब्यौराः रामलाल शर्मा चौमू भाजपा व विधायक कर चुके हैं अपने हिसाब-किताब को सार्वजनिक चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कोविड-19 फंड की राशि के चैकों के मामले में आशंका जताई है, उन्होंने कहा कि अभी तक चौमू एसडीएम ने भी कोविड-19 के चैकों का ब्यौरा नहीं दिया है।  एसडीएम को किसी के द्वारा अंगुली उठाए जाने से पहले जनता के पैसे का ब्यौरा देना चाहिए। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से अखबारों की सुर्खियां बनी हुई है कि उपखंड अधिकारी बस्सी को जनता द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए जो चैक दिए गए थे, उनमें से कुछ चैकों पर मुख्यमंत्री सहायता कोष नहीं लिखा हुआ था। वह खाली चैक थे, उन पर राशि लिखी हुई थी, व देने वाले के हस्ताक्षर थे। अखबारों से मिली जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी बस्सी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष लिखे हुए लगभग 20-22 लाख रुपए तो मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा दिए। लेकिन जिन चैको पर मुख्यमंत्री सहा...

विधायक रामलाल शर्मा ने आज 'अस्थि विसर्जन यात्रा' अभियान की प्रथम बस गढ़ गणेश मंदिर से रवाना की

Image
DD Express news  विधायक रामलाल शर्मा ने लोगों का दर्द महसूस किया: सुमेधानंद सरस्वती चौमू। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने आज 'अस्थि विसर्जन यात्रा' अभियान की प्रथम बस गढ़ गणेश मंदिर से रवाना की। इस बस में 39 व्यक्ति अपने परिवार जनों के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। गढ़ गणेश मंदिर पर परिजनों को माला पहनाकर तथा सामूहिक पूजा करवा कर बस में बैठाया। बस में बैठाने से पूर्व बस को सैनिटाइज करवाया, मेडिकल टीम से सबकी स्क्रीनिंग करवाई, सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए, मास्क पहनाए गए, सबको खाने के पैकेट, पानी की बोतल व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए।  गौरतलब है कि कोरोना विपदा के दौरान कई परिजनों ने अपनों को खोया है और लोक डाउन के नियमों के कारण उनकी अस्थियों को गंगा जी में प्रभावित नहीं कर पाए थे। विधायक रामलाल शर्मा ने लोगों के इस दर्द को समझा और एक बस की कलेक्टर से अनुमति लेकर परिजनों को हरिद्वार के लिए रवाना किया। परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए विधायक ने हरिद्वार मे...

विधायक ने मुख्यमंत्री से खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः चालू करवाने की मांग की....DD Express News

Image
DD E x press News विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः चालू करवाने की मांग की अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा सूची से हटाने की भी की मांग DD  E x press News.... चौमू भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः चालू करवाने की मांग की है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल को बंद कर दिया गया है, वर्तमान में लोक डाउन के कारण कई मजदूरों का रोजगार छिन गया है तथा कई मजदूर अन्य प्रदेशों से अपना काम धंधा छोड़कर अपने घर लौटे हैं। अब ऐसे मजदूरों के पास कोई काम नहीं है तथा परिवार के पालन-पोषण का कोई भी स्रोत नहीं है। ऐसे सभी मजदूर सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, और सरकार द्वारा ऐसी स्थिति में खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद कर दिए जाने के कारण स्थिति विकट हो गई है। ऐसे परिवारों को संबल प्रदान किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा सूची में ऐसे परिवारों के नाम भी जुड़े हुए हैं, जो इसकी पात्रता नहीं रखते हैं, ऐसे परिवारों क...

मोरीजा की 1025 बीघा भूमि में ग्राम पंचायत की भूमिका भी संदिग्धः रामलाल शर्मा

Image
DD Express news  मोरीजा की 1025 बीघा भूमि में ग्राम पंचायत की भूमिका भी संदिग्धः रामलाल शर्मा DD Express news..चौमू भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि ग्राम पंचायत के सरपंच मंगल चंद सैनी व अन्य व्यक्तियों द्वारा दिया गया ज्ञापन इस बात को दर्शाता है कि इस भूमि के संबंध में उनकी भूमिका पूर्णतया संदिग्ध है, जब गांव की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमियों द्वारा पेड़ काटे गए, छड़िया डाली गई, पोल गाड़े गए तथा तारबंदी की गई, तब ग्राम पंचायत व अन्य लोगों ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व सामोद थाना अधिकारी को लिखित सूचना क्यों नहीं दी और यदि सूचना दी गई तो उसके पत्र को सार्वजनिक करें। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मंगल चंद सैनी जब वर्ष 1988 में मोरीजा के सरपंच थे, तो इन्होंने दिनांक 28.02.1988 को अपने हस्ताक्षरो से एक पत्र जारी किया, जिसमें भू माफियाओं का कब्जा साबित किया गया है। अगर उनकी मंशा इस भूमि को बचाने की थी, तो चुपचाप ऐसा पत्र क्यों जारी किया गया? इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत भी इन भू माफियाओं से सांठग...