चौमू में हुआ पानी का संकट, अधिकारी बने हुए है बेपरवाह.....DD Express News
नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता का जताया विरोध और सौंपा ज्ञाप
चौमू में हुआ पानी का संकट, अधिकारी बने हुए है बेपरवाह
DD Express news....चौमू शहर में बेपरवाह अधिकारियों के चलते पानी की समस्या बनी हुई है और प्रतिदिन किसी न किसी वार्ड के लोगों द्वारा नगरपालिका व जलदाय विभाग में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है, आज गुरुवार को भी धरने प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा और वार्ड नंबर 11 व 27 के लोगों ने महिलाओं के साथ पहुंचकर पानी की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता का विरोध जताया और पानी की नियमित सप्लाई के लिए अधिशासी अधिकारी ने शुभम गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि काफी दिनों से वार्ड में पानी नहीं आ रहा और टैंकर डलवाने पड रहे हैं और टैंकर भी बहुत ऊंची दर पर आ रहे हैं, जिससे आर्थिक बजट गड़बड़ा रहा है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 25 की महिलाएं भी पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंची,लेकिन अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता के नहीं मिलने के कारण आक्रोशित होकर जलदाय विभाग पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग में भी कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता के नहीं मिलने के चलते महिलाएं मायूस होकर घर लौट गई। ज्ञापन देने वालों में पार्षद अनिल मीणा, अनिल दुसाद, गोविंदराम तंबोली, कालूराम खूंटेटा, पप्पू सोनी, अंजू दुसाद, सुशीला स्वामी, मीनाक्षी झालानी, कुसुम खूंटेटा, प्रिया झालानी, मीनाक्षी झालानी, लता तंबोली व मधु तंबोली समेत काफी महिलाएं व लोग उपस्थित थे।



Comments
Post a Comment