बधाल में युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों में दहशत आबादी क्षेत्र को किया.....DD Express News
DD Express News
बधाल में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आबादी क्षेत्र को किया गया सेनेटाइजर
रॉकस्टार ग्रुप द्वारा करवाया गया सेनेटाइजर कार्य, पहले भी किया जा चुका है पूरे गांव को सेनेटाइजर
बधाल कस्बे में बुधवार को 20 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई । कोरोना पॉजिटिव आने के उपरान्त गुरुवार को भामाशाह बनवारी सुंडा और रॉकस्टार ग्रुप बधाल की टीम के के से आबादी क्षेत्र में सेनेटाइजर कार्य किया गया। पूर्व में भी भामाशाह बनवारी सुंडा और रॉकस्टार ग्रुप द्वारा पूरे बधाल कस्बे को सेनेटाइजर किया जा चुका है।
भामाशाह बनवारी सुंडा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगो को घबराने की आवश्यकता नही है बल्कि लोगो को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है और बार बार अपने हाथों को साबुन से धोना एवं मुँह पर मास्क लगाकर रखना आवश्यक है।
रॉकस्टार ग्रुप सदस्य हिमांशु कुमावत, कुलदीप सिंह, पंचायत सचिव शेलेन्द्र पारीक, जगदीश यादव, मुकेश भार्गव, मुकेश पटवारी, शिक्षक भरत सांखला, शिशुपाल आदि लोग उपस्थित रहे।
बधाल में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आबादी क्षेत्र को किया गया सेनेटाइजर
रॉकस्टार ग्रुप द्वारा करवाया गया सेनेटाइजर कार्य, पहले भी किया जा चुका है पूरे गांव को सेनेटाइजर
बधाल कस्बे में बुधवार को 20 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई । कोरोना पॉजिटिव आने के उपरान्त गुरुवार को भामाशाह बनवारी सुंडा और रॉकस्टार ग्रुप बधाल की टीम के के से आबादी क्षेत्र में सेनेटाइजर कार्य किया गया। पूर्व में भी भामाशाह बनवारी सुंडा और रॉकस्टार ग्रुप द्वारा पूरे बधाल कस्बे को सेनेटाइजर किया जा चुका है।
भामाशाह बनवारी सुंडा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगो को घबराने की आवश्यकता नही है बल्कि लोगो को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है और बार बार अपने हाथों को साबुन से धोना एवं मुँह पर मास्क लगाकर रखना आवश्यक है।
रॉकस्टार ग्रुप सदस्य हिमांशु कुमावत, कुलदीप सिंह, पंचायत सचिव शेलेन्द्र पारीक, जगदीश यादव, मुकेश भार्गव, मुकेश पटवारी, शिक्षक भरत सांखला, शिशुपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment