शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का गांवों में पहुंचकर विधायक ने लिया जायजा...DD Express News


DD Express News 

विधायक रामलाल शर्मा ने शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का गांवों में पहुंचकर लिया जायजा

विधायक शर्मा ने गोविंदगढ़, दम्बा का बास, मण्डा व नोपुरा पहुंचकर नुकसान का लिया जायजा

चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर शनिवार को आए अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पटवारी व तहसीलदार को अंधड से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि शनिवार को आये अंधड़ से कई गांवों में मकान की दीवारें गिर गई थी, टीन शेड उड़ गए थे, कई मवेशी घायल हुए थे व कुछ लोग भी घायल हो गए थे।  विधायक शर्मा गोविंदगढ़ के विकासनगर जोड़ी में मालाजी वाली ढाणी में जगदीश हनीनवाल के घर पहुंचे। जहां अंधड़ के कारण 40 फीट दीवार धराशाई हो गई थी, साथ ही टीन शेड भी उड़ गए थे व एक दर्जन मवेशी घायल हो गए थे। टीन सेट से कटने के कारण दो मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं बालिका नेहा पुत्री जगदीश भी दीवार गिरने से घायल हो गई थी। इसके पश्चात विधायक शर्मा दम्बा का बास के मनोज कुमार रैगर, मदन लाल बुनकर, बजरंग सिंह, संतोष कंवर, इंद्र सिंह, भवानी सिंह, वैभव सिंह के घर पर अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। जहां पर दीवारें टूट गई थी व टीन शेड उड़ गए थे। विधायक शर्मा ने मण्डा पहुंचकर राजू मीणा, दिनेश मीणा, भागचंद मीणा, मांगू सिंह राठौड़, कल्याण वर्मा व गणेश यादव के घर पर अंधड से हुए नुकसान का जायजा लिया और उन्होंने उन्हें हर प्रकार की सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। विधायक शर्मा ने नोपुरा पहुंचकर रामबक्स, श्योराम यादव के घर पर अंधड से हुए नुकसान का जायजा लिया। जहां पर टीन शेड  उड़कर 100 मीटर दूरी पर जा गिरे थे और एक युवक जख्मी भी हो गया था। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चोमू में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए तहसीलदार व पटवारी को अंदर से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।  विधायक रामलाल शर्मा ने सभी परिवारों को ढांढस बंधाया।

DD Express News 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News