सांदरसर पेयजल योजना की स्वीकृति व नांगल गोविंद पेयजल योजना के कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की...DD Express News

DD Express News 

विधायक रामलाल शर्मा ने सांदरसर व नांगल गोविंद पेयजल योजना के लिए प्रमुख शासन सचिव को सौंपा पत्र

सांदरसर पेयजल योजना की स्वीकृति व नांगल गोविंद पेयजल योजना के कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की

DD Express News....चौमू भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से मिलकर सांदरसर पेयजल योजना की स्वीकृति जारी करवाने व नांगल गोविंद पेयजल योजना का कार्य पूर्ण करवाने के लिए पत्र सौंपा है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमू की ग्राम पंचायत सांदरसर के ग्राम खन्नीपुरा व धाना का बास में पेयजल व्यवस्था हेतु योजना तैयार की गई थी, यह योजना हैंडपंप से ट्यूबवेल में कन्वर्जन की स्कीम थी तथा इसकी लागत 1.16 करोड रुपए की थी। उक्त योजना को स्वीकृति हेतु भिजवाए हुए लगभग 2 वर्ष का समय बीत जाने के बाद में भी स्वीकृति जारी नहीं किए जाने के कारण दोनों गांवों में पेयजल की बहुत ही विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, तथा स्थानीय निवासियों को सिर्फ टैंकरों की सप्लाई पर निर्भर रहना पड़ रहा है। विधायक शर्मा ने उक्त योजना की स्वीकृति अति शीघ्र जारी करवाने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। इसी प्रकार विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमू की ग्राम पंचायत नांगल गोविंद के ग्राम बगड़ी में पेयजल योजना स्वीकृत की गई थी। इस योजना की एस. आर., सी.डब्ल्यू. आर.,  नलकूप व पाइप लाइन का कार्य हो चुका है। परंतु रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने के कारण इस योजना का लाभ ग्रामीणजनों को नहीं मिल पा रहा है। विधायक शर्मा ने मांग की है कि रेलवे द्वारा जारी डिमांड नोटिस की राशि अति शीघ्र जमा करवाकर कार्य पूर्ण करवाया जाए। ताकि ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News