सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच हो: रामलाल शर्मा ...DD Express News

DD Express News 

सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच हो: रामलाल शर्मा


चौमू। भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर चूरू जिले के राजगढ़ में पदस्थापित सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि सीआई विश्नोई एक काबिल, जांबाज, ईमानदार व जिम्मेदार पुलिस अफसर थे। उनके द्वारा आत्महत्या करना राज्य सरकार व राजस्थान पुलिस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता हैं। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के मनोबल व कानून का इकबाल कायम रखना राज्य सरकार का दायित्व बनता है। विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा निष्पक्षता से करवाकर दिवंगत विश्नोई को न्याय दिलवाया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News