आग लगने से हजारों रुपयों का घरेलू सामान जलकर राख.....DD Express News
DD Express News
आग लगने से हजारों रुपयों का घरेलू सामान जलकर राख......
अग्निकांड का लिया जायजा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने......
ग्राम पंचायत साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी का मामला......
DD Express News.....चौमू- ग्राम साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी में बुधवार रात्रि में अचानक आग लगने से हजारों रूपयों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया जानकारी के अनुसार ग्राम साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी अग्नि पीड़ित परिवार निवासी धर्म सिंह शेखावत एवं माल सिंह शेखावत के एक कच्चे घर में अचानक आग लग से छप्पर में रखा हुआ सामान तीन बोरी जो एवं एक एक फव्वारा सेट एवं एक चारपाई एवं 2 जोड़ी लकड़ी के गेट आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों की सहायता से कृषि कुओं से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया इस दौरान कच्चे छप्पर में बंधी तीन बकरियों एवं एक मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने बाहर निकाला कर आग मौके पर पहुंचे ग्राम सरपंच किरण यादव हल्का पटवारी सुरेन्द्र बाजिया राजपूत सभा तहसील चौमूं सचिव करण सिंह साँन्दरसर कनिष्ठ लिपिक अशोक गोविन्दगढ पुलिस थाने के बीट कॉन्स्टेबल जे पी सैनी बूथलेवल अधिकारी रामचंद्र यादव वरिष्ठ अध्यापक लालचंद यादव अशोक यादव आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण कर परिवार को ढांढस बंधाया सरपंच किरण यादव ने बताया अग्नि पीड़ित परिवार बीपीएल की श्रेणी में आता है परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है हल्का पटवारी सुरेन्द्र बाजिया ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को राज्य सरकार के नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी अग्निकांड की मौके की रिपोर्ट तैयार कर ली है
DD Express News
आग लगने से हजारों रुपयों का घरेलू सामान जलकर राख......
अग्निकांड का लिया जायजा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने......
DD Express News.....चौमू- ग्राम साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी में बुधवार रात्रि में अचानक आग लगने से हजारों रूपयों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया जानकारी के अनुसार ग्राम साँन्दरसर के बिल्लू सिंह की ढाणी अग्नि पीड़ित परिवार निवासी धर्म सिंह शेखावत एवं माल सिंह शेखावत के एक कच्चे घर में अचानक आग लग से छप्पर में रखा हुआ सामान तीन बोरी जो एवं एक एक फव्वारा सेट एवं एक चारपाई एवं 2 जोड़ी लकड़ी के गेट आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों की सहायता से कृषि कुओं से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया इस दौरान कच्चे छप्पर में बंधी तीन बकरियों एवं एक मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने बाहर निकाला कर आग मौके पर पहुंचे ग्राम सरपंच किरण यादव हल्का पटवारी सुरेन्द्र बाजिया राजपूत सभा तहसील चौमूं सचिव करण सिंह साँन्दरसर कनिष्ठ लिपिक अशोक गोविन्दगढ पुलिस थाने के बीट कॉन्स्टेबल जे पी सैनी बूथलेवल अधिकारी रामचंद्र यादव वरिष्ठ अध्यापक लालचंद यादव अशोक यादव आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण कर परिवार को ढांढस बंधाया सरपंच किरण यादव ने बताया अग्नि पीड़ित परिवार बीपीएल की श्रेणी में आता है परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है हल्का पटवारी सुरेन्द्र बाजिया ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को राज्य सरकार के नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी अग्निकांड की मौके की रिपोर्ट तैयार कर ली है
DD Express News


Comments
Post a Comment