गौ सेवा गोर्वधन सेवा के समान गायों की सेवा के लिए रॉकस्टार ग्रुप के युवा आगे आ रहे...DD Express News

DD Express News 

गौ सेवा गोर्वधन सेवा के समान- हिमांशु कुमावत
श्री महावीर गोशाला बधाल में गायों की सेवा के लिए आगे आये युवा, बीमार पड़ी गायों को दवा चारा खिला कर रहे नियमित सेवा

DD Express News...बधाल कस्बे में संचालित श्री महावीर गौशाला में इन दिनों गायों की सेवा के लिए रॉकस्टार ग्रुप के युवा आगे आ रहे है। युवाओं द्वारा रोज सुबह शाम बीमार पड़ी गायों की नियमित देखभाल की जा रही है और बीमार पड़ी गायों को दवा, हरा चारा, पानी और धूप से छाव में बैठाने का कार्य कर रहे है। गौरतलब है कि कस्बे के आसपास में सबसे पुरानी गौशालाओ में एक श्री महावीर गोशाला बधाल भी है जहाँ पर 200 से अधिक गाये है, गोशाला प्रबन्ध समिति द्वारा गायों के लिए उचित चारे पानी और छाया की व्यवस्था कर रखी है।

रॉकस्टार ग्रुप बधाल सदस्य कुलदीप सिंह, हिमांशु कुमावत ने बताया कि गौ सेवा गोर्वधन सेवा के समान ही है। हमारी टीम के सदस्यों द्वारा गोशाला में कई दिनों से बीमार पड़ी गायों की नियमित सेवा कर उन्हें बचाने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही बीमार गायों के लिए हरा चारा और दवाई की व्यवस्था की जा रही है। जो गाये कई दिनों से उठ नही पा रही थी उनको मशीन की सहायता से चलाया जा रहा है और उनके पैरों की मालिश की जा रही है, अबतक बीमार गायों में सुधार देखने को मिला है। हमारी टीम के सदस्य राहुल, नरेश, नवरत्न, भवानीशंकर कुमावत, हरिप्रसाद शर्मा आदि का सहयोग मिल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News