विधायक शर्मा की पहल पर अब अस्थियां सरयू घाट पर भी करवाई जाएंगी विसर्जित.....DD Express News

DD Express News

विधायक रामलाल शर्मा की पहल पर अब अस्थियां सरयू घाट पर भी करवाई जाएंगी विसर्जित


DD Express News....चौमू लोकडाउन में विधानसभा क्षेत्र चौमू में दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों के विसर्जन की जिम्मेदारी विधायक रामलाल शर्मा ने ले रखी है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि लोकडाउन में कई व्यक्तियों की सामान्य मृत्यु हुई है और हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार स्वर्गवास के बाद अस्थियों को हरिद्वार, गंगा जी या सरयू घाट में विसर्जित किया जाता है, लेकिन ऐसा नही हो पा रहा था। इसी को लेकर बुधवार को एक बस हरिद्वार के लिए रवाना की गई थी और शुक्रवार को एक बस हरिद्वार के लिए और रवाना की जावेगी। विधायक शर्मा ने बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग सरयू घाट पर भी अस्थियों को विसर्जित करने जाते हैं, इसके लिए भी एक बस की व्यवस्था कर ली गई है। बस में एक परिवार से 2 सदस्य अस्थियां सरयू घाट निशुल्क ले जा सकेंगे। सरयू घाट जाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने 98281 64255 पर पंजीयन करवाने के लिए कहा है। जिससे कि उनकी सीट सुरक्षित हो सके।

DD Express News

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News