पंछियों के लिए भीषण गर्मी में पेयजल व दाना-पानी की व्यवस्था करना हमारा फर्ज: रामलाल शर्मा...DD Express News

पंछियों के लिए भीषण गर्मी में पेयजल व दाना-पानी की व्यवस्था करना हमारा फर्ज: रामलाल शर्मा

मोरीजा में पंछियों के लिए लगाये जायेंगे 150 परिंडे

चौमू। विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा की मेहता की ढाणी व रावलियो की ढाणी से परिंडे लगाने के अभियान की गुरुवार को शुरुवात की।  इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने मूक बेजुबान पंछियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की। शर्मा ने कहा कि पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही पंछियों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल, दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है। पंछी पर्यावरण में सहयोग करते हैं। पंछियों द्वारा बीजारोपण किया जाता रहा है, क्योकि यही पंछी बीज खाते समय नयी जगहों पर गिराते रहते है। जिससे एक नए पेड़ का उदय होता है। अभियान के संयोजक मोनू शर्मा ने बताया की मोरिजा में स्वयं के बनाये हुए 150 परिंडे बांधे जाएंगे। इस दौरान प्रभाती लाल मेहता, सुरेश मेहता, बंशी मेहता, बलवीर मेहता, लालचंद मेहता, सुल्तान गुर्जर, गणपत रावलिया, मालीराम, श्रवण व सूरज मल रावलिया मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News