अस्थि विसर्जन यात्रा के लिए गए परिजनों ने किए मां गंगा के दर्शन व अस्थियां की विसर्जित....DD Express News

DD Express News

अस्थि विसर्जन यात्रा के लिए गए परिजनों ने किए मां गंगा के दर्शन व अस्थियां की विसर्जित


चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा शुरू की गई अस्थि विसर्जन यात्रा बुधवार प्रातः हरिद्वार पहुंची। वहां पर परिजनों द्वारा मां गंगा के दर्शन किए गए, पूजा की गई व पूरे विधि विधान के साथ अस्थियों को गंगा जी में प्रवाहित किया गया


गौरतलब है कि बुधवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू गढ़ गणेश मंदिर से अस्थि विसर्जन यात्रा की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जो कि आज प्रातः हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार पहुंचने पर परिजनों द्वारा मृत आत्मा की अस्थियों को पूरी पूजा विधान से माँ गंगा मे विसर्जित करके उनको मोक्ष मार्ग की ओर प्रस्थान करवाया। विधायक शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्म की पौराणिक मान्यताओ मे अस्थियां विसर्जित करना कर्म धर्म का अहम हिस्सा है। मृत आत्मा को मोक्ष के लिए प्रभू के श्री चरणों मे जाना होता है और मां गंगा ही उसका ही मार्ग है। 


गौरतलब है कि विसर्जन यात्रा की पहली बस में 40 लोग हरिद्वार गए हैं तथा दूसरी बस शुक्रवार को गढ़ गणेश मंदिर से रवाना की जावेगी।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News