तपती गर्मी में झुलसे पक्षी, पानी के लिए परिंडा लगाने का चलाया अभियान युवा विकास संस्थान अध्यक्ष -अमित कुमावत....DD Express News
DD Express News
तपती गर्मी में झुलसे पक्षी, पानी के लिए परिंडा लगाने का चलाया अभियान युवा विकास संस्थान अध्यक्ष -अमित कुमावत
DD Express News....चौमू...राजस्थान प्रदेश में तपति झुल्साने वाली गर्मी के दौर ने जन जिवन का हाल बेहाल कर दिया है। वही बेजुबान पशु पक्षि पानी के लिए तडफ़ रहे हैं। चौमू नगर की समाज सेवा की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था युवा विकास संस्थान चोमु के अध्यक्ष अमित कुमावत के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के दर्द को समझते हुए चोमू विधानसभा क्षेत्र में परिंडा अभियान लगाने का दिनांक 29 मई 2020 से क्षेत्र में स्वर्गीय श्री सुखदेव जी शास्त्री धर्मार्थ ट्रस्ट एवं प्रधान कार्यालय हिंदू नववर्ष समारोह समिति सुभाष सर्किल चोमू से परिंडा लगाने के अभियान की शुरुआत करते हुए नगर पालिका चोमू के संपूर्ण क्षेत्र में 501 परिंडे लगाए जाएंगे। पक्षियों की जान बचाने का एक छोटा सा प्रयास इस अभियान के जरिए जारी रहेगा। इस अवसर पर संदीप शर्मा, अटल मेठी, राजेंद्र गुलिया, कैलाश तिवाड़ी, विनोद महेश्वरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे
तपती गर्मी में झुलसे पक्षी, पानी के लिए परिंडा लगाने का चलाया अभियान युवा विकास संस्थान अध्यक्ष -अमित कुमावत
DD Express News....चौमू...राजस्थान प्रदेश में तपति झुल्साने वाली गर्मी के दौर ने जन जिवन का हाल बेहाल कर दिया है। वही बेजुबान पशु पक्षि पानी के लिए तडफ़ रहे हैं। चौमू नगर की समाज सेवा की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था युवा विकास संस्थान चोमु के अध्यक्ष अमित कुमावत के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के दर्द को समझते हुए चोमू विधानसभा क्षेत्र में परिंडा अभियान लगाने का दिनांक 29 मई 2020 से क्षेत्र में स्वर्गीय श्री सुखदेव जी शास्त्री धर्मार्थ ट्रस्ट एवं प्रधान कार्यालय हिंदू नववर्ष समारोह समिति सुभाष सर्किल चोमू से परिंडा लगाने के अभियान की शुरुआत करते हुए नगर पालिका चोमू के संपूर्ण क्षेत्र में 501 परिंडे लगाए जाएंगे। पक्षियों की जान बचाने का एक छोटा सा प्रयास इस अभियान के जरिए जारी रहेगा। इस अवसर पर संदीप शर्मा, अटल मेठी, राजेंद्र गुलिया, कैलाश तिवाड़ी, विनोद महेश्वरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे


Comments
Post a Comment