धोबलाई में विधायक रामलाल शर्मा के समक्ष अनुसूचित जाति के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की

DD Express News 

धोबलाई में विधायक रामलाल शर्मा के समक्ष अनुसूचित जाति के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की

DD Express News...चौमू..भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर धोबलाई ग्राम के अनुसूचित जाति के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। विधायक रामलाल शर्मा ने सोमवार को निर्मल कुमार धानका, जॉनी बुनकर, मालीराम बुनकर व अशोक कुमार बुनकर  को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक नवाचार करने वाली पार्टी है और इस परिवार के विचार से सहमत होकर कोई व्यक्ति अगर जुड़ना चाहता है, तो उसका तहे दिल से स्वागत है। विधायक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा ही एकमात्र उद्देश्य है। सदस्यता ग्रहण करने के दौरान धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, गोविंदगढ़ पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, एडवोकेट रघुवीर सिंह राठौड़, राजेंद्र जांगिड़, लल्लू राम जांगिड़, शेरसिंह कुमावत, राधेश्याम जड़वाल, मुकेश गुर्जर व सुनील खांडल भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News