बेजुबान वन्य जानवरों को भरपेट खाना खिलाया आवश्यक सेवाओं के 57 वे दिन विभिन्न सेवा कार्य...DD Express News
DD Express News
आवश्यक सेवाओं के 57 वे दिन विभिन्न सेवा कार्यों में चौमू एवं शाहपुरा के पहाड़ी क्षेत्रों में बने धार्मिक स्थलों पर बेजुबान वन्य जानवरों को भरपेट खाना खिलाया गया जिसमें राधास्वामी ट्रस्ट द्वारा पूरी एवं सब्जी तैयार करवा कर सुबह जल्दी राधास्वामी कोआर्डिनेटर एवं कार्यकर्ताओं ने स्वयं वाहनों द्वारा जाकर महामाया मंदिर एवं मकुंडा मंदिर गुफा पर वन्य जानवरों जो काफी दिनों से भूख से परेशान थे उनको खाना खिलाया
प्रवासी सेवा परमो धर्म के तहत डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो चौमू ट्रस्ट के तत्वाधान आज दिनांक 24मई 2020 को चौमू उपखंड अधिकारी के दिशा-निर्देशों में चौमू कालाडेरा से सरकारी आदेश से अपने घरों को बसों द्वारा लौट रहे प्रवासियों को जाते समय करीबन 550 भोजन प्रसादी पैकेट की व्यवस्था की गई
राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी ने बताया कि उपखंड अधिकारी के प्रवासियों की लिस्ट के आधार पर 1 दिन पहले जानकारी देने के बाद आश्रम पर तैयार होता है भोजन और सुबह जल्दी वितरित की जाती है भोजन प्रसादी पैकेट जाते समय राधा स्वामी आश्रम के मेन गेट के बाहर पटवारी मनीष मीणा एवं गिरदावर हितेश जी द्वारा सोशल डिस्टेंस में अलग-अलग बसों में 2 कार्यकर्ताओं को लेकर कार्टून दी जाती है इसके बाद वही सवारियां सब आपस में पैकेट वितरण किए जाते हैं
आवश्यक सेवाओं के 57 वे दिन विभिन्न सेवा कार्यों में चौमू एवं शाहपुरा के पहाड़ी क्षेत्रों में बने धार्मिक स्थलों पर बेजुबान वन्य जानवरों को भरपेट खाना खिलाया गया जिसमें राधास्वामी ट्रस्ट द्वारा पूरी एवं सब्जी तैयार करवा कर सुबह जल्दी राधास्वामी कोआर्डिनेटर एवं कार्यकर्ताओं ने स्वयं वाहनों द्वारा जाकर महामाया मंदिर एवं मकुंडा मंदिर गुफा पर वन्य जानवरों जो काफी दिनों से भूख से परेशान थे उनको खाना खिलाया
प्रवासी सेवा परमो धर्म के तहत डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो चौमू ट्रस्ट के तत्वाधान आज दिनांक 24मई 2020 को चौमू उपखंड अधिकारी के दिशा-निर्देशों में चौमू कालाडेरा से सरकारी आदेश से अपने घरों को बसों द्वारा लौट रहे प्रवासियों को जाते समय करीबन 550 भोजन प्रसादी पैकेट की व्यवस्था की गई
राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी ने बताया कि उपखंड अधिकारी के प्रवासियों की लिस्ट के आधार पर 1 दिन पहले जानकारी देने के बाद आश्रम पर तैयार होता है भोजन और सुबह जल्दी वितरित की जाती है भोजन प्रसादी पैकेट जाते समय राधा स्वामी आश्रम के मेन गेट के बाहर पटवारी मनीष मीणा एवं गिरदावर हितेश जी द्वारा सोशल डिस्टेंस में अलग-अलग बसों में 2 कार्यकर्ताओं को लेकर कार्टून दी जाती है इसके बाद वही सवारियां सब आपस में पैकेट वितरण किए जाते हैं


Comments
Post a Comment