मोरीजा में चल रहे नरेगा के कार्यों का विधायक रामलाल शर्मा ने किया निरीक्षण...DD Express News

DD Express news

विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा में चल रहे नरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण

मौके पर मिली अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विकास अधिकारी को दिए निर्देश

DD Express News...चौमू...भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा ग्राम पहुंचकर नरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नरेगा के अंतर्गत कार्य कर रही 29 श्रमिक महिलाएं व एक मैट मौके पर मिला। विधायक रामलाल शर्मा ने उपस्थिति पंजिका चेक की और यह पाया कि 55 श्रमिको में से सिर्फ 30 श्रमिक उपस्थित पाए गए, जो कि उपस्थिति पंजिका में दर्ज था। विधायक रामलाल शर्मा ने मौके पर काम कर रही श्रमिक महिलाओं से उनकी परेशानियों के बारे में जाना, तो श्रमिक महिलाओं ने विधायक रामलाल शर्मा को बताया कि हमें पीने के पानी की समस्या आ रही है, साथ ही छाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने विकास अधिकारी को फोन कर जल्द ही अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कहा और श्रमिको को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी को श्रमिकों के साथ खड़ा रहना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। इस दौरान भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नरेगा रोजगार सहायक लालचंद शर्मा, मैट सुरेश शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा, अंकित लालाणी, आशु शर्मा, सुरेश सैनी, नरोत्तम शर्मा, सरदार मीणा, श्याम लालाणी, बबलू पारीक,  दीपू पारीक, प्रहलाद सैनी, रामेश्वर गिरणा व दयाल सैनी सहित श्रमिक मौजूद रहे....


DD Express news

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News