प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को किया सम्मानित....DD Express News
DD Express News
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को किया सम्मानित
DD Express News..चौमू ..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कोरोना सजगता अभियान के तहत स्थानीय सेवा केंद्र की सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी प्रेम बहन तथा मंगला बहन ने चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को माला पहनाकर तथा मास्क व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बाबूलाल राई, राजेंद्र कुमावत, श्याम माहेश्वरी व फुल चंद छिपा उपस्थित रहे। ब्रम्हाकुमारी मंगला बहन की की प्रेरणा से सावित्री बहन, मीरा बहन , ललिता बहन, इंदु बहन तथा वर्षा बहन ने मास्क सिल्कर वितरित करने के लिए दिए।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को किया सम्मानित
DD Express News..चौमू ..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कोरोना सजगता अभियान के तहत स्थानीय सेवा केंद्र की सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी प्रेम बहन तथा मंगला बहन ने चौमू पुलिस थाने के कोरोना योद्धा थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर तथा उनकी टीम को माला पहनाकर तथा मास्क व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बाबूलाल राई, राजेंद्र कुमावत, श्याम माहेश्वरी व फुल चंद छिपा उपस्थित रहे। ब्रम्हाकुमारी मंगला बहन की की प्रेरणा से सावित्री बहन, मीरा बहन , ललिता बहन, इंदु बहन तथा वर्षा बहन ने मास्क सिल्कर वितरित करने के लिए दिए।


Comments
Post a Comment