Posts

Showing posts from June, 2020

भारत सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चीनी एप्स पर लगाया बैन...DD Express News

Image
भारत  सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चीनी एप्स पर लगाया बैन.... DD Express News...भारत  सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चीनी एप्स पर लगाया बैन , क्लब फैक्ट्री , लाइक यू ,वायरस क्लीनर, हेलो एप,वीडियो कॉल, यूसी ब्राउजर, ब्यूटी प्राइवेसी, मोबाइल लीजेंड ,आई मिस यू वीडियो ,फोटो वंडर कैमरा, विगो वीडियो, लाइव सेल्फी , वी चैट सहित 59 चाइनीस ऐप पर भारत सरकार ने लगाया बैन

विधायक रामलाल शर्मा की सहमति से....DD Express News

Image
भाजपा जयपुर जिला देहात (उत्तर) में विधानसभा वार आईटी टीम का किया गठन DD Express News..चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा की सहमति से जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिला आई.टी. संयोजक नितिन खंडेलवाल ने आज विधानसभा वार आई.टी. टीम की घोषणा की। जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा आई.टी. टीम भाजपा की रीति-नीति और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर पर पहुँचाने कार्य करेगी। जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से मंडल वार संयोजक एवं सहसंयोजको की नियुक्ति की गई है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में आईटी संयोजक पद पर मनीष यादव सहसंयोजक पद पर योगेंद्र सिंह एवं ललित तवंर, विधानसभा क्षेत्र चोमू संयोजक पद पर अर्पित तंवर सहसंयोजक पद पर सुभाष भार्गव, विधानसभा क्षेत्र आमेर संयोजक पद पर भगवान सहाय शर्मा, सहसंयोजक पद पर कैलाश खोजी, विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा संयोजक पद पर योगेश यादव सह संयोजक पद पर जतिन शर्मा एवं सुरेंद्र यादव, विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ संयोजक पद पर राजेंद्र शर्मा सहसंयोजक पद पर अजय लाटा एवं दिन...

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपा....DD Express News

Image
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में टिड्डीयो के हमले को लेकर उपखंड अधिकारी  हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपा DD Express News....चौमू राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में चौमू विधानसभा में हो रहे टिड्डीयो के हमले को लेकर उपखंड अधिकारी  हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपा । उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में टिड्डी तेजी से फैल रही है उनमें स्प्रे करने के आदेश जारी कर दिए है साथ ही एक-दो दिन में मैं स्वयं दौरा करके टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लूंगा । अनुराग शर्मा ने बताया कि टिड्डी से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है साथ ही पहले ही किसानों को फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है जिससे किसान दोहरी मार से गुजर रहा है। ज्ञापन देने वालों में में रामअवतार सैनी अंकित जांगिड़ राकेश यादव इंद्र वशिष्ठ मुकेश बर्रा उपेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

आगामी नगरपालिका चुनावो को देखते हुए विधायक.....DD Express News

Image
DD E x press News  आगामी नगरपालिका चुनावो को देखते हुए विधायक कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई  विधायक रामलाल शर्मा ने भी बैठक को किया संबोधित DD Express News...चौमू आगामी नगरपालिका चुनावो को देखते हुए रविवार को विधायक कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल की ओर से बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विधायक रामलाल शर्मा समेत भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ता, पार्षदगण व बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। विधायक रामलाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त में संभावित नगर पालिका चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया है। जिसके अनुसार 27 जून से 3 जुलाई तक नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इसीलिए प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सजग रहकर नाम जुड़वाने व हटवाने की प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे कि सही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा रहे और गलत व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से हट जावे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिस व्यक्ति की उम्र 1 जनवरी 2020 को 18...

हेल्प इंडिया संस्था लॉकडाउन के समय से ही....DD Express News

Image
DD E x press News  DD E x press News...हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था के संरक्षक पूनम खंगारोत , उर्मि मीना चेयरमैन महिला विंग राजस्थान व आर एस नाथावत जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामचन्द्रपुरा में पुरे विद्यालय को सैनिटाइज़ किया गया। विद्यालय को 100 मास्क और सैनिटाइज़र मशीन भेंट की गई। ग़ौरतलब है कि हैलप इंडिया संस्था लॉकडाउन के समय से ही लाखों मास्क व ढेरों सैनिटाइज़र मशीनें भेंट कर चुकी है।इसके अलावा संपूर्ण देश मे अपनी सेवाएँ देती आ रही है।प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुरा की प्रधानाचार्य विजयवती चौधरी ने संस्था के संस्थापक डाॅ पवन कुमार पारिक व डाॅ जगदीश पारिक का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Image
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई DD Express News... पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत की कार्रवाई। चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई । थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान चौमू के खादी बाग रोड अंडर पास के पास एक को व्यक्ति गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से 1 किलो 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद की गई ।

सेल्फ एंप्लॉयड वर्ल्ड वेलफेयर एसोसिएशन व विश्व कल्याणकारी संस्थान द्वारा .....DD Express News

Image
DD E x press News   सेल्फ एंप्लॉयड वर्ल्ड वेलफेयर एसोसिएशन व विश्व कल्याणकारी संस्थान द्वारा निर्भया स्क्वॉड टीम को कोरोना      योद्धा से सम्मानित किया DD E x press News....जयपुर..समाज सेविका व  सेल्फ एंप्लॉयड वर्ल्ड वेलफेयर एसोसिएशन विश्व कल्याणकारी संस्थान की फाउंडर चेयरमैन डॉ स्वर्णराज कौर जैन व डायरेक्टर अनिल कुमार जैन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी  के महासंकट के समय में व  देश की सेवा करने वाले जनसेवक युवाओं को सम्मान करने की मुहिम छेड़ी है इस कड़ी में आज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में निर्भया स्क्वॉड टीम को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान  सिख  समाज के वाइस चेयरमैन कैप्टन एस  सतवंत  सिंह (रिटायर्ड), एस जीपीएस  कपूर परमिंदर कौर उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉ कौर  ने निर्भया  टीम द्वारा महामारी के समय की गई सेवा के लिए उनका हौसला अफजाई किया और समाज को सजग बनाने के लिए उनका योगदान सेवा भाव सराहा  टीम के द्वारा प्रतिनिधि करने वाली एडिशनल डीसीपी सुन...

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....DD Express News

Image
DD E x press News  चौमू पुलिस की सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई..... DD Express News....पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेंद्र सिंह सागर ने बताया चौमू जिला जयपुर पश्चिम मे एक खाली प्लॉट में क्रिकेट के T-10 मैच पर 5 शक्सो द्वारा सट्टा लगाने की सूचना मिली। चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई  थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया T-10 मैच पर रुपये दाव पर लगाकर सट्टा खेलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही कर T-10 मैच पर सट्टा लगाते हुए 5 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से सट्टा सामग्री एवं सट्टे के हिसाब किताब की पर्चिया और एक कार व नगद 1लाख 600 रुपए जप्त किए  आरोपी अभिषेक शर्मा, आकाश बजाज, महेंद्र कुमार यादव, संजय सैनी, रोहित यादव को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

कोरोना संकट के बीच बडी राहत योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोनिल टैबलेट लॉन्च की...DD Express News

Image
DD E x press News   कोरोना संकट के बीच बडी राहत बाबा रामदेव ने कोरोनिल टैबलेट लॉन्च की इस किट में प्रतिरक्षा क्षमता को मजबूत करने वाली दवाएं हैं बाबा रामदेव का दावा है कि कोरोनिल की क्लीनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया। फिर 100 मरीजों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए।  दवा का नाम कोरोनिल और श्वासरि (Coronil & Swasari) है. कंपनी की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और कई देश वायरस की दवा विकसित करने में जुटे हैं. इसे देशभर में 280 मरीजों पर ट्रायल और रिसर्च करके विकसित किया गया है. रामदेव ने कहा कि अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे। ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी। साथ ही अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी मिलने लगेगी।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन हुए आयोजित....DD Express News

Image
DD E x press News  वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन हुए आयोजित पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मंडल सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी मिली है विधायक रामलाल शर्मा को DD Express News..चौमू। राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जो 15 जून से शुरू हुए थे और 25 जून तक चलेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार पार्ट 2 के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक रामलाल शर्मा को पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किए जा रहे हैं मंडल सम्मेलनों की जिम्मेदारी मिली है। जयपुर देहात उत्तर मंडल सम्मेलन प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमावत ने बताया कि जयपुर देहात उत्तर के शाहपुरा विधानसभा के अमरसर व खेजरोली मंडलों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसे सुमित गोदारा ने मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया। इसी तरह शाहपुरा विधानसभा के ही मनोहरपुर मंडल, शाहपुरा देहात मंडल व शाहपुरा ...

कोरोना योद्धाओं का ज्योति पुंज दर्पण संस्‍था ने.....DD Express News

Image
DD E x press News  कोरोना योद्धाओं का ज्योति पुंज दर्पण संस्‍था ने किया सम्मान एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित ग्राम आलीसर में नो फोटो ओन्ली हेल्प टीम के नेतृत्व में 250 लोगों व ग्राम आष्टीखुर्द मे वॉर्डपंच नेतृत्व 100 लोगों होम्योपैथिक कोरोंना की दवा वितरित की DD Express News....चौमू  -  कोरोंना महामारी के संक्रमण काल में 47 दिनों तक गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरित करने वाली ग्राम आलीसर की नो फोटो ओन्ली हेल्प टीम के सदस्यों का ज्योति पुंज दर्पण संस्‍था प्रधान कार्यालय सिंगोदकला के संस्थापक पंडित मोहन जोशी ने सम्मान किया l टीम के संयोजक अशोक दायमा ने बताया कि इस अवसर पर जोशी ने 250 लोगों होम्योपैथिक कोरोंना की दवा का वितरण किया l गोरतलब है कि जोशी अभी तक चोमू तहसील मे करीब दस हजार से अधिक होम्योपैथी दवा का वितरण कर चुके हैं l जोशी ने बताया कि 3दिन तक इस दवा के उपयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता मे इजाफा होता है साथ ही इसका कोई नकारात्मक प्रभाव भी शरीर पर नही पडता है l नो फोटो ओन्ली हेल्प टीम की ओर से भी जोशी को दुपट्टा व श्री फल देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योगाचार्य ....DD Express News

Image
DD E x press News  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योगाचार्य कपिलदत्त शर्मा के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम मे योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा रहे। कार्यक्रम संयोजक कपिल शर्मा ने बताया कि योग करने से व्यक्ति का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रहता है जिससे वह कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ सकता है। साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए जिससे व्यक्ति शारीरिक मानसिक रूप से प्रबल होता है ।  कार्यक्रम में राहुल वर्मा हितेश बबेरवाल मनीष मीणा रवि मीणा कमलेश यादव लाला यादव राजू यादव सहित सैकडो कार्याकर्ता मौजूद रहे।

विकास पुरुष विधायक रामलाल का जन्मदिन युवा विकास संस्थान ने बनाया यादगार....DD Express News

Image
DD E x press News  विकास पुरुष विधायक रामलाल का जन्मदिन युवा विकास संस्थान ने दिवस को यादगार बनाया। युवा विकास संस्थान अध्यक्ष अमित कुमावत के नेतृत्व में चोमू विधायक रामलाल शर्मा के जन्मदिवस को एक यादगार दिवस के रूप मैं मनाते हुये आशा सहयोगिनी एवं पीएचसी स्टाफ का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया  इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान के रूप में 1-1 तुलसी का पौधा, समर कोट, सैनिटाइजर ,मास्क ,डिटॉल साबुन इत्यादि सम्मान स्वरूप  प्रदान किए गए संस्थान अध्यक्ष अमित कुमावत ने बताया कि इस कोरोना का काल में आशा सहयोगिनी द्वारा क्षेत्र के लोगों को कोरोनावायरस के बचाव के लिए जागरूक किया, बाहर से आए लोगों की सूची तैयार की तथा सीएचसी में सूची उपलब्ध करवाने का कार्य किया और उनको घर में ही रहने की हिदायत दी आदी कार्य आशा सहयोगिनीयों द्वारा किए गए  इसीलिए  उनका सम्मान करना  अति आवश्यक हैं। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर अध्यक्ष गजानंद कुमावत ,संदीप शर्मा ,एडवोकेट आशीष यादव, अतुल शर्मा, चर्चिल पारीक, सतवीर यादव, अखिल शर्मा आदि गणमान्य लोग...

सालो बाद लग रहा है ऐसा सूर्य ग्रहण, 6 घंटे लंबा होगा ग्रहण, ग्रहण के बाद करें....Solar Eclipse--DD Express News

Image
DD E x press News  6 घंटे लंबा होगा ग्रहण- 21 जून को सुबह 9:15 बजे ग्रहण शुरू हो जाएगा और 12:10 बजे दोपहर में पूर्ध ग्रहण दिखेगा। इस दौरान कुछ देर के लिए हल्का अंधेरा सा छा जाएगा। इसके बाद 03:04 बजे ग्रहण समाप्त होगा। यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा। लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। 20 जून को लगेगा ग्रहण सूतक काल- DD Express News....21 जून को पड़ने वाले ग्रहण का सूतक काल 20 जून को सुबह 09:15 बजे सूतक काल लगेगा। यह सूतक काल 22 जून को सुबह 9 बजे तक रहेगा। प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल सूतक काल के दौरान बंद रहेंगे। 21 जून को आषाण अमावस्या पर लगने वाला कंकणाकृति खण्डग्रास सूर्य ग्रहण  यह ग्रहण रविवार को लग रहा है इसलिए इसे चूणामणि ग्रहण कहा जा रहा है।  इससे पहले 5 जून को चंद्र ग्रहण लग चुका है। एक ही महीने में दो ग्रहण लगने की स्थिति सही नहीं है। वहीं ज्योतिषियों के अनुसार एक ही माह में दो ग्रहण प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही महामारी लेकर आते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार अमावस्या पर यह ग्रहण लगने के कारण अमावस्या का श्राद्ध कर्म ग्रहण के बाद होगा। ग्रहण...

क्वांटेटाइन किए गए लोगो के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे पुलिस थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज...DD Express News

Image
DD E x press News   क्वांटेटाइन किए गए लोगो के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे पुलिस थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज     सरकारी एडवाइजरी का पालन व सजग रहने के दिए निर्देश     DD Express News....चौमू.सामाजिक सरोकार का पर्याय बन चुके गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज शुक्रवार को ग्राम सांदरसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं संस्थागत क्वांटेटाइन केंद्र पर क्वांटेटाइन हुए 22 लोगों के लिए 14 दिन की खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे...जानकारी के अनुसार ग्राम सांदरसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को दिल्ली से आए एक युवक के कोरेना जांच पॉज़िटिव आने के बाद उसके परिजनों को व आसपास के 22 लोगों को संस्थागत क्वांटेटाइन केंद्र पर क्वांटेटाइन किया गया है यह लोग मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे l जब गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज को इस बात का पता चला कि क्वांटेटाइन किए लोगो की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो वे शुक्रवार को आटा तेल मसाले दाल मार्क्स  आदि खाद्यान्न सामग्री लेकर क्वांटेटाइन केंद्र पर पहुंचे  व क्वांटेटाइन किए गए लोगो...

चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई एसीपी प्रियंका कुमावत व थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई...DD Express News

Image
DD E x press News  DD Express News....चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम कवेंद्र सिंह सागर ने बताया जुआ खेलते जुआरी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार एसीपी प्रियंका कुमावत व थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के  नेतृत्व में हुई कार्रवाई जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार आरोपियों से 9150 रु नगद व ताश पत्ती जप्त किए थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि जुआरियों द्वारा रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर 3 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के बिलादपुर गांव का मामला । DD Express News

Image
DD E x press News  पानी के लिए ग्राम विकास अधिकारी का घेराव पंचायत में खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के बिलादपुर गांव का है मामला । DD Express News....चौमू। गर्मी के दौर में पेयजल संकट गिरा हुआ है जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील की ग्राम पंचायत बिलादरपुर कई वार्डों के नलों में पानी नहीं आ रहा है इसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ इस बात को लेकर ग्रामीण स्वराज फाउंडेशन के जयपुर जिलाअध्यक्ष संदीप मीणा के नेतृत्व में खाली मटके  लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे ग्राम पंचायत प्रशासन एवं जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर ग्राम विकास अधिकारी का घेराव किया मामले को देखकर ग्राम विकास अधिकारी बृजेश शर्मा ने समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी ने 6 दिन में पानी की सुचारू व्यवस्था का लिखित में आश्वासन दिया तो ग्रामीण शांत हुए ग्रामीणों ने बताया  ग्राम बिलादरपुर के बुनकर मोहल्ला फकीरों का मोहल्ला श्याम मोहल्ला जटावाला मोहल्ला बस स्टैंड नई कॉलोनी मैं पिछले 2 माह से ...

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

Image
  DD E x press News  DD Express News...अजीतगढ़ । स्थानीय युवाओं का एक समूह जो प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष के अवसर पर कस्बे में भव्य समारोह का आयोजन करता आ रहा है और यह समिति हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के नाम से जानी जाती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इस समिति के सदस्यो ने  हिन्दू नववर्ष पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमो को स्थगित करते हुए समिती को कोरोना विरुद्ध युद्ध समिति नाम देते हुए समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कूद पड़े और समिति के कार्यो से समाज के विभिन्न वर्ग लाभन्वित हुए।लोकडॉवन के प्रथम दिन से ही समिति सदस्य समाज सेवा की विभिन्न गतिविधियों में निस्वार्थ भावना से सहयोग कर रहे है औऱ सामाजिक सेवा के लिए विभिन्न टीमें बनाई हुई है।समिति ने अभी तक भामाशाहो के सहयोग से करीब 1500 भोजन सामग्री के किट मजबूर लाचार परिवारों को प्रदान किये।समिति ने अब तक गौसेवा अभियान के तहत करीब 300 मण चारा कस्बे के खेल मैदान से लेकर शाहपुरा मार्ग स्थित टोल टैक्स तक  करीब एक दर्जन स्थानों पर समिति के कार्यकर्ता आज भी प्रतिदिन डाल रहे है। गायों के लिए पानी की व्यवस...

होम्योपैथिक दवा कोरोनावायरस से बचाव के सकारात्मक परिणाम दे रही -शास्त्री.....DD Express News

Image
पत्रकारों को होम्योपैथिक दवा की वितरण DD Express News...चौमू के गोविंदगढ़ कस्बे में पंडित मोहन शास्त्री सिंगोद ने पत्रकारों को इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया । इसी के साथ उन्होंने गोविंदगढ़ थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज को भी दवाई वितरण की उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवा कोरोनावायरस से बचाव के सकारात्मक परिणाम दे रही है  इसी के चलते उन्होंने आज तक लगभग ढाई हजार किट वितरण कर चुके हैं । इसी के चलते सभी पत्रकारों ने शास्त्री जी को धन्यवाद अर्पित किया । पंडित मोहन शास्त्री लगातार एक कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे 

विधायक रामलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम किये निरस्त.....DD Express News

Image
DD E x press News  कोरोना महामारी के कारण विधायक रामलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम किये निरस्त भाजपा विधायक दल की आपात बैठक के कारण 16 जून से 20 जून तक कार्यालय पर जनसुनवाई स्थगित DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन 20 जून को आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमो को निरस्त किया । विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि 20 जून को कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 10 वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प ले। विधायक शर्मा ने बताया कि 16 जून से 20 जून तक भाजपा के विधायक की आपात बैठक होने के कारण 20 जून तक कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। देश मे कोरोना महामारी (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन हटने के बाद जनजीवन सामान्य गति से चल रहा है , परन्तु अब हम सबको अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का हम सब कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित करें। किसी एक व्यक्ति की लापरवाही भी कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने...

रामलीला मंडल ने विधायक की प्रेरणा से गायत्री परिवार को वृक्षारोपण के लिए दिए 35 हजार रुपये....DD Express News

Image
DD E x press News   रामलीला मंडल ने विधायक की प्रेरणा से गायत्री परिवार को वृक्षारोपण के लिए दिए 35 हजार रुपये DD Express News...चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा की प्रेरणा से रामलीला मंडल भी वृक्षारोपण की मुहिम में शामिल हुआ। रामलीला मंडल ने विधायक रामलाल शर्मा की प्रेरणा से 35 हजार रुपये गायत्री परिवार को वृक्षारोपण के लिए दिए। गौरतलब है कि गायत्री परिवार सामोद की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण का कार्य कर रहा है और पहाड़ियों को हरा-भरा कर रहा है। उनका सहयोग करने के लिए रामलीला मंडल भी आगे आया है औऱ आर्थिक रूप से सहयोग किया है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण एक नेक कार्य है, जिससे प्रकृति में संतुलन बना रहता है। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से बीमारियां पैदा होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 वृक्ष लगाने चाहिए। जिससे प्रकृति में संतुलन बना रहे। गायत्री परिवार को रामलीला मंडल ने विधायक रामलाल शर्मा के साथ 35 हजार का चैक सौंपा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, रामलीला मंडल से गोपाल शर्मा व पूर्व नगरपालिका...

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या...DD Express News

Image
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.. DD Express News...एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी । सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगा ली। इस घटना की सूचना उनके नौकर ने पुलिस को दी। आपको बता दें कि टीवी से फिल्म की दुनिया में आए सुशांत सिंह राजपूत हाल ही में फिल्म 'केदारनाथ' और  छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए थे।खुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।  

दिल्ली मे बेकाबू कोरोना को नियंत्रित करने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री .....DD Express News

Image
दिल्ली मे बेकाबू कोरोना को नियंत्रित करने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान अपने हाथ ले ली है DD Express News....महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना की स्थिति से निपटने के तरीकों और अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता नहीं होने व प्रयोगशालाओं में जांच में आ रही मुश्किलों को लेकर अलग-अलग वर्गों द्वारा आलोचना हो रही है। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार 12 जून को शहर की सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा – दिल्ली की अस्पतालों की स्थिति बेहद भयावह है। मरीजों के पास ही शव रखे दिख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पाणी को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने तो सहर्ष स्वीकार कर लिया। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को ऐसी दिल्ली स्वीकार नहीं। दिल्ली मे बेकाबू कोरोना को नियंत्रित करने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान अपने हाथ ले ली है केंद्रीय गृह मंत्री आज 14 जून को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह अलग से दिल्ली के तीन...

वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फाउंडर पूजा मक्कड ने भूख से परेशान .....

Image
DD Express News.....जयपुर ...वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फाउंडर  पूजा मक्कड ने मालवीयनगर  रोड पर बैठी 10-12 लेडीज़ को देखा जिनके साथ छोटे छोटे बच्चे थे उनके चेहरे मुरझाये हुए थे तथा उनके बच्चे भूख से परेशान थे तभी पूजा मक्कड जी ने वहां से राशन किट खरीदकर उन सभी  लोगो को वितरित किये । पूजा मक्कड ने कहा आगे भी कोई दिक्कत आये तो वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी से संपर्क करे  पूजा मक्कड ने कहा कि आज जो लॉकडाउन की वजह से इन लोगो का जो हाल हुआ है आप सभी लोग अपने अपने एरियो मे कालोनी में ऐसे लोग ढूंढे जिन्हें आप जितना हो सके आपसे दे सके  ताकि कोई भी इंसान भूख के कारण परेशान ना हो या उसकी मौत ना हो  वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है आने वाली 1 जुलाई से जहा जहा ऐसे लोग हम कोशिश करेंगे कि कोई भी भूखा ना सोये ।

राजस्थान जनसंवाद रैली रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी....DD Express News

Image
राजस्थान जनसंवाद रैली रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगी संबोधित चौमू। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान की ओर से रविवार 14 जून को  सायंकाल 4:00 बजे वर्चुअल रैली होगी। जिसमें जयपुर व भरतपुर संभाग के कार्यकर्ता शामिल होंगे। केंद्रीय कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन रहेगा। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने एक वीडियो जारी कर रैली के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रण दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली में जयपुर व भरतपुर संभाग के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें संगठन, मोर्चो व प्रकल्प के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। संभाग स्तरीय इस रैली में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता जुड़ेंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि रैली के लिंक को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पहुंचाएं, जिससे वह आसानी से जुड़ सकें। विधायक शर्मा ने कहा कि कोरोना में भारतीय जनता पार्टी ने नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है और भाजपा नवाचारों के लिए जानी जा...

नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ....DD Express News

Image
DD E x press News  बूथ संपर्क अभियान के तहत व्यापारियों से संपर्क किया चौमू। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ संपर्क अभियान के तहत बस स्टैंड स्थित व्यास मार्केट में व्यापारियों से संपर्क कर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के पूर्ण होने पर उपलब्धियां बताई। नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने बताया कि बूथ संपर्क अभियान के तहत व्यापारियों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई, जिनमें एयर स्ट्राइक, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण, पेंशन योजना इत्यादि हैं। मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने बताया कि प्रत्येक व्यापारियों को दुकान पर जाकर पंपलेट वितरित किए गए और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर पंपलेट वितरित किए तथा साथ में सरकार की उपलब्धियां बताई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गजनंद कुमावत के साथ रामावतार कुलदीप, विनोद स्वामी, पार्षद अनिल मीणा, मुकेश सैनी, मनोज कुमावत, गोपीराम यादव, रामरतन मुनीम, बाबूलाल राई, बंशीधर डागर, रामस्वरूप नाशना, चेतन कुमार सैनी इत्यादि लो...

विधायक रामलाल शर्मा ने घिनोई में सहकारी समिति के गोदाम का किया शिलान्यास....DD Express News

Image
DD E x press News   विधायक रामलाल शर्मा ने घिनोई में सहकारी समिति के गोदाम का किया शिलान्यास चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने ग्राम घिनोई में ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के बनने गोदाम का शिलान्यास किया। यह गोदाम 12 लाख रुपये की लागत से बनेगा। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति का गोदाम बनने के बाद खाद, बीज रखने की समस्या नहीं आएगी और किसानों को अत्यधिक सुविधा हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने समिति के पदाधिकारियों को कहा कि कोरोना कि संकट की इस घड़ी में हम सभी लोगों पर मिलकर कार्य करना चाहिए। जिससे कि जरूरतमंद को कोई समस्या नहीं आवे। इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामदयाल यादव, पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा, घिनोई सरपंच एकता कवर, घिनोई उपसरपंच, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बंशीधर यादव, रामनारायण पतालिया, ओमप्रकाश जांगिड़, महेश बुनकर व अर्जुन लाल जांगिड़ समेत काफी लोग उपस्थित थे।

गोविंदगढ़ में धारदार हथियार से एक कटी हुई खाली तिजोरी सूंनसान जगह मिली...DD Express News

Image
गोविंदगढ़ में धारदार हथियार से एक कटी हुई  खाली तिजोरी सूंनसान जगह मिली DD Express News..चौमू ।ग्राम पंचायत धोबलाई से  श्याऊ रोड स्थित नर्सरी के पास एक खाली तिजोरी  मिली है।मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस थाना गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज जापते के साथ मौके पर पहुंचे और वस्तु स्तिथि की जायजा लिया।पुलिस के  अनुसार तिजोरी में कुछ भी सामान नही था। तिजोरी को  किसी धारदार हथियार से काट कर सामन निकला हुआ था।थाना प्रभारी के अनुसार जुनेजा कंपनी की तिजोरी हैं।पुलिस ने तिजोरी जप्त कर थाने में रखवाई हैं।किसी अनकही वारदात का अंदेशा पुलिस जांच में जुटी

सामोद की अरावली पहाड़ियों पर चलाए जा रहे ..DD Express News

Image
DD E x press News  सामोद की अरावली पहाड़ियों पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान का लिया जायजा वृक्षारोपण के अलावा विधायक रामलाल शर्मा ने पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे DD Express News...चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने गुरुवार को सामोद में स्थित अरावली की पहाड़ियों पर गायत्री परिवार एवं अन्य सामाजिक व युवा संगठनों द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान का जायजा लिया। विधायक रामलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण अभियान से प्रकृति व पर्यावरण में शुद्धता आती है। जिससे कि लोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन व हवा मिलती है। प्रकृति से खिलवाड़ करने पर ही  अनावश्यक बीमारियां पैदा होती हैं। विधायक शर्मा ने बताया कि पहाड़ी पर जन सहयोग से वृक्षारोपण अभियान के लिए पानी के पोंड का निर्माण करवाया गया है। इस बार गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है।  जिसके लिए ग्रामीण कल्याण युवा संस्थान द्वारा 1.5 लाख का सहयोग किया जाएगा। जिसमे से वृक्षारोपण अभियान के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने ग्रामीण युवा कल्याण संस्थान द्वारा ग...

हाड़ोता ग्राम पंचायत से की बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत.....DD Express News

Image
DD E x press News  हाड़ोता ग्राम पंचायत से की बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत  DD Express News......चौमू...हाड़ोता ग्राम पंचायत से की बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत इसमें जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बादाम देवी वर्मा , गोविंदगढ़  महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा यादव, मंडल अध्यक्ष साधु राम जी गुर्जर, हाड़ोता ग्राम पंचायत सरपंच केसरी देवी उपस्थित रही। इसी के साथ ग्राम पंचायत हाड़ोता मैं जिला अध्यक्ष बादाम देवी वर्मा मंडल अध्यक्ष साधु राम जी गुर्जर महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा यादव द्वारा कोरोना योद्धाओं को साफा बांधकर शोल व मास्क देकर सम्मानित किया गया DD  E x press News 

विधायक ने जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर सामोद के राजोला बांध के निर्माण को लेकर चर्चा की...DD Express News

Image
DD E x press News   विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर सामोद के राजोला बांध के निर्माण को लेकर चर्चा की जिला परिषद की सीईओ डॉ भारती दीक्षित व फॉरेस्ट विभाग के डीएफओ जोशी भी थे उपस्थित चौमू। सामोद राजोला बांध को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में राजोला बांध के निर्माण को लेकर बैठक हुई। जिसमे विधायक रामलाल शर्मा , जिला परिषद की सीईओ डॉ भारती दीक्षित, फॉरेस्ट विभाग के डीएफओ जोशी मौजूद थे। बैठक में मौजूद विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को बताया कि राजोला बांध के कारण सामोद के आसपास के आठ से दस गांवो में पानी का जलस्तर रहता था। वर्ष 1996 में इस बांध के टूट जाने के बाद आसपास के गांव का पानी भी सूखने लगा और पीने के पानी का भी गंभीर संकट पैदा हो गया। आप किसी भी योजना से चाहे सिंचाई विभाग हो या नरेगा कैसे भी इस राजोला बांध का निर्माण नितांत आवश्यक है। जिला कलेक्टर ने जिला परिषद, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को तकमीना बनाने के निर्देश दीए और जल्द ही तकमीना बनाने का कार्य शुरू हो सकेगा।