कोरोना योद्धाओं का ज्योति पुंज दर्पण संस्‍था ने.....DD Express News

DD Express News 

कोरोना योद्धाओं का ज्योति पुंज दर्पण संस्‍था ने किया सम्मान एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित
ग्राम आलीसर में नो फोटो ओन्ली हेल्प टीम के नेतृत्व में 250 लोगों व ग्राम आष्टीखुर्द मे वॉर्डपंच नेतृत्व 100 लोगों होम्योपैथिक कोरोंना की दवा वितरित की
DD Express News....चौमू  -  कोरोंना महामारी के संक्रमण काल में 47 दिनों तक गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरित करने वाली ग्राम आलीसर की नो फोटो ओन्ली हेल्प टीम के सदस्यों का ज्योति पुंज दर्पण संस्‍था प्रधान कार्यालय सिंगोदकला के संस्थापक पंडित मोहन जोशी ने सम्मान किया l टीम के संयोजक अशोक दायमा ने बताया कि इस अवसर पर जोशी ने 250 लोगों होम्योपैथिक कोरोंना की दवा का वितरण किया l गोरतलब है कि जोशी अभी तक चोमू तहसील मे करीब दस हजार से अधिक होम्योपैथी दवा का वितरण कर चुके हैं l जोशी ने बताया कि 3दिन तक इस दवा के उपयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता मे इजाफा होता है साथ ही इसका कोई नकारात्मक प्रभाव भी शरीर पर नही पडता है l नो फोटो ओन्ली हेल्प टीम की ओर से भी जोशी को दुपट्टा व श्री फल देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भगवान सहाय यादव जयपाल सिंह शेखावत कमल जैन रामशरण मीना महंत गंगादास कैलाश यादव प्रकाश मीणा काना राम स्वामी सहित टीम के सदस्य उपस्थित थे l इसी प्रकार ग्राम आष्टीखुर्द के राजपूत मोहल्ला वॉर्ड 11 मे वार्डपंच संतोष कंवर एवं भंवर सिंह नाथावत सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व मे 100 लोगों को कोरोंना होम्योपैथिक दवा वितरित की

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News