सेल्फ एंप्लॉयड वर्ल्ड वेलफेयर एसोसिएशन व विश्व कल्याणकारी संस्थान द्वारा .....DD Express News

DD Express News 

सेल्फ एंप्लॉयड वर्ल्ड वेलफेयर एसोसिएशन व विश्व कल्याणकारी संस्थान द्वारा निर्भया स्क्वॉड टीम को कोरोना      योद्धा से सम्मानित किया
DD Express News....जयपुर..समाज सेविका व  सेल्फ एंप्लॉयड वर्ल्ड वेलफेयर एसोसिएशन विश्व कल्याणकारी संस्थान की फाउंडर चेयरमैन डॉ स्वर्णराज कौर जैन व डायरेक्टर अनिल कुमार जैन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी  के महासंकट के समय में व  देश की सेवा करने वाले जनसेवक युवाओं को सम्मान करने की मुहिम छेड़ी है इस कड़ी में आज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में निर्भया स्क्वॉड टीम को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान  सिख  समाज के वाइस चेयरमैन कैप्टन एस  सतवंत  सिंह (रिटायर्ड), एस जीपीएस  कपूर परमिंदर कौर उपस्थित रहे
इस अवसर पर डॉ कौर  ने निर्भया  टीम द्वारा महामारी के समय की गई सेवा के लिए उनका हौसला अफजाई किया और समाज को सजग बनाने के लिए उनका योगदान सेवा भाव सराहा  टीम के द्वारा प्रतिनिधि करने वाली एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने भी भविष्य में डॉक्टर कौर  और संस्था के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की उपस्थिति अन्य संस्थान  सदस्यों में सोकट खान,  नजमा, रामअवतार , जाफरी बुलंद खान,  सरवन  खीची   बंशीधर मल्होत्रा , ओमकार  गहलोत,   संस्था कोऑर्डिनेटर युवराज , तेजवीर सिंह मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह शेखावत आदि उपस्थित  रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News