जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के बिलादपुर गांव का मामला । DD Express News

DD Express News 

पानी के लिए ग्राम विकास अधिकारी का घेराव
पंचायत में खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन
जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के बिलादपुर गांव का है मामला ।

DD Express News....चौमू। गर्मी के दौर में पेयजल संकट गिरा हुआ है जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील की ग्राम पंचायत बिलादरपुर कई वार्डों के नलों में पानी नहीं आ रहा है इसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ इस बात को लेकर ग्रामीण स्वराज फाउंडेशन के जयपुर जिलाअध्यक्ष संदीप मीणा के नेतृत्व में खाली मटके  लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे ग्राम पंचायत प्रशासन एवं जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर ग्राम विकास अधिकारी का घेराव किया मामले को देखकर ग्राम विकास अधिकारी बृजेश शर्मा ने समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी ने 6 दिन में पानी की सुचारू व्यवस्था का लिखित में आश्वासन दिया तो ग्रामीण शांत हुए ग्रामीणों ने बताया  ग्राम बिलादरपुर के बुनकर मोहल्ला फकीरों का मोहल्ला श्याम मोहल्ला जटावाला मोहल्ला बस स्टैंड नई कॉलोनी मैं पिछले 2 माह से एक बूंद भी नलों में नहीं आ रही है लोगों को महंगे दामों से पानी के टैंकर डलवाने पढ़ रहे हैं अंडरग्राउंड पाइप लाइन जर्जर हो गई है पाइप लाइन मैं कचरा गया था जिसकी लोगों ने सफाई करवा दी ऐसे में ग्रामीणों ने कई वर्षों से बिछी नई पाइप लाइन को चालू करवाने की मांग की

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News