विधायक रामलाल शर्मा की सहमति से....DD Express News

भाजपा जयपुर जिला देहात (उत्तर) में विधानसभा वार आईटी टीम का किया गठन
DD Express News..चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा की सहमति से जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिला आई.टी. संयोजक नितिन खंडेलवाल ने आज विधानसभा वार आई.टी. टीम की घोषणा की। जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा आई.टी. टीम भाजपा की रीति-नीति और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर पर पहुँचाने कार्य करेगी। जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से मंडल वार संयोजक एवं सहसंयोजको की नियुक्ति की गई है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में आईटी संयोजक पद पर मनीष यादव सहसंयोजक पद पर योगेंद्र सिंह एवं ललित तवंर, विधानसभा क्षेत्र चोमू संयोजक पद पर अर्पित तंवर सहसंयोजक पद पर सुभाष भार्गव, विधानसभा क्षेत्र आमेर संयोजक पद पर भगवान सहाय शर्मा, सहसंयोजक पद पर कैलाश खोजी, विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा संयोजक पद पर योगेश यादव सह संयोजक पद पर जतिन शर्मा एवं सुरेंद्र यादव, विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ संयोजक पद पर राजेंद्र शर्मा सहसंयोजक पद पर अजय लाटा एवं दिनेश वर्मा, विधानसभा क्षेत्र विराटनगर संयोजक पद पर विनोद शर्मा सहसंयोजक पद पर विक्रम सिंह  शेखावत एवं दिलीप शर्मा को नियुक्त किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News