विकास पुरुष विधायक रामलाल का जन्मदिन युवा विकास संस्थान ने बनाया यादगार....DD Express News
DD Express News
विकास पुरुष विधायक रामलाल का जन्मदिन युवा विकास संस्थान ने दिवस को यादगार बनाया।
युवा विकास संस्थान अध्यक्ष अमित कुमावत के नेतृत्व में चोमू विधायक रामलाल शर्मा के जन्मदिवस को एक यादगार दिवस के रूप मैं मनाते हुये आशा सहयोगिनी एवं पीएचसी स्टाफ का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया
इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान के रूप में 1-1 तुलसी का पौधा, समर कोट, सैनिटाइजर ,मास्क ,डिटॉल साबुन इत्यादि सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए संस्थान अध्यक्ष अमित कुमावत ने बताया कि इस कोरोना का काल में आशा सहयोगिनी द्वारा क्षेत्र के लोगों को कोरोनावायरस के बचाव के लिए जागरूक किया, बाहर से आए लोगों की सूची तैयार की तथा सीएचसी में सूची उपलब्ध करवाने का कार्य किया और उनको घर में ही रहने की हिदायत दी आदी कार्य आशा सहयोगिनीयों द्वारा किए गए इसीलिए उनका सम्मान करना अति आवश्यक हैं।
इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर अध्यक्ष गजानंद कुमावत ,संदीप शर्मा ,एडवोकेट आशीष यादव, अतुल शर्मा, चर्चिल पारीक, सतवीर यादव, अखिल शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।




Comments
Post a Comment