थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....DD Express News
DD Express News
चौमू पुलिस की सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.....
DD Express News....पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेंद्र सिंह सागर ने बताया चौमू जिला जयपुर पश्चिम मे एक खाली प्लॉट में क्रिकेट के T-10 मैच पर 5 शक्सो द्वारा सट्टा लगाने की सूचना मिली।
चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया T-10 मैच पर रुपये दाव पर लगाकर सट्टा खेलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही कर T-10 मैच पर सट्टा लगाते हुए 5 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से सट्टा सामग्री एवं सट्टे के हिसाब किताब की पर्चिया और एक कार व नगद 1लाख 600 रुपए जप्त किए
आरोपी अभिषेक शर्मा, आकाश बजाज, महेंद्र कुमार यादव, संजय सैनी, रोहित यादव को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

Comments
Post a Comment