कोरोना संकट के बीच बडी राहत योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोनिल टैबलेट लॉन्च की...DD Express News
DD Express News
कोरोना संकट के बीच बडी राहत बाबा रामदेव ने कोरोनिल टैबलेट लॉन्च की
इस किट में प्रतिरक्षा क्षमता को मजबूत करने वाली दवाएं हैं बाबा रामदेव का दावा है कि कोरोनिल की क्लीनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया। फिर 100 मरीजों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए।
दवा का नाम कोरोनिल और श्वासरि (Coronil & Swasari) है. कंपनी की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और कई देश वायरस की दवा विकसित करने में जुटे हैं. इसे देशभर में 280 मरीजों पर ट्रायल और रिसर्च करके विकसित किया गया है. रामदेव ने कहा कि अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे। ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी। साथ ही अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी मिलने लगेगी।


Comments
Post a Comment