कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News
DD Express News...अजीतगढ़ । स्थानीय युवाओं का एक समूह जो प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष के अवसर पर कस्बे में भव्य समारोह का आयोजन करता आ रहा है और यह समिति हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के नाम से जानी जाती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इस समिति के सदस्यो ने हिन्दू नववर्ष पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमो को स्थगित करते हुए समिती को कोरोना विरुद्ध युद्ध समिति नाम देते हुए समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कूद पड़े और समिति के कार्यो से समाज के विभिन्न वर्ग लाभन्वित हुए।लोकडॉवन के प्रथम दिन से ही समिति सदस्य समाज सेवा की विभिन्न गतिविधियों में निस्वार्थ भावना से सहयोग कर रहे है औऱ सामाजिक सेवा के लिए विभिन्न टीमें बनाई हुई है।समिति ने अभी तक भामाशाहो के सहयोग से करीब 1500 भोजन सामग्री के किट मजबूर लाचार परिवारों को प्रदान किये।समिति ने अब तक गौसेवा अभियान के तहत करीब 300 मण चारा कस्बे के खेल मैदान से लेकर शाहपुरा मार्ग स्थित टोल टैक्स तक करीब एक दर्जन स्थानों पर समिति के कार्यकर्ता आज भी प्रतिदिन डाल रहे है। गायों के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए समित्ति ने कस्बे में 10 पानी की कुंडे विभिन्न स्थानों पर रखते हुए रोज उनमें पानी भरने की जिमेवारी सदस्यो को प्रदान की।समिति के द्वारा प्रतिदिन पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था की गयी है जो आज भी सुचारू रूप से जारी हैं।पक्षियों के लिए दर्जनों स्थानों पर परिण्डे लगाए गए है,समिति के सदस्यो द्वारा वानरों को प्रतिदिन उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई है जिसमे कस्बे और नजदीकी धार्मिक स्थल धाराजी में वानरों को रोज केले एवँ अन्य भोजन प्रतिदिन पहुँचाया जा रहा है जिससे हजारो वानरों का रोज पेट भरता है।समिति ने अब तक मानव सुरक्षा के तहत हजारो सेनेटाइजर,मास्क,साबुन आदि बाटे है जिससे हजारो लोग लाभान्वित हुए है।समिति का अभियान कोरोना योद्धा सम्मान के तहत क्षेत्र के विभिन्न कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी करीब पांच चरणों मे किया है प्रथम चरण में चिकित्सा विभाग,द्वितीय चरण में मीडियाकर्मी,तृतीय चरण में पुलिस प्रशासन,चर्तुथ चरण में विभिन्न नाको पर तैनात स्काउट एवँ सहयोगियों का औऱ पांचवे चरण में अन्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है जिसमे इन कोरोना योद्धाओं का गमछा,सेनेटाइजर,मास्क प्रदान कर एवँ पुष्पवर्षा कर इन योद्धाओं का हौसला बढ़ाया है।
समित्ति द्वारा अस्पताल कर्मचारियों,पुलिसकर्मियों,बेंककर्मियो के साथ साथ अन्य कई लोगो को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण भी करवाया गया। कोरोना विरुद्ध युद्ध समित्ति सरंक्षण मण्डल में मुरारीलाल सिपुरिया,शिवरतन नरेडी,डॉक्टर मंगल यादव, शिवकुमार जोशी,सांवरमल दिखनी,जगदीश पारीक,गोविंद नारायण शर्मा,रामसिंह शेखावत,विजय यादव,नरेंद्र सिंह,जयराम बड़सीवाल,अशोक कुमार,पवन हरितवाल,अनूप सिंह बडगुजर,हरिसिंह मंगावा, दुर्गाप्रसाद सोनी आदि का सहयोग रहा है।



Comments
Post a Comment