गोविंदगढ़ में धारदार हथियार से एक कटी हुई खाली तिजोरी सूंनसान जगह मिली...DD Express News

गोविंदगढ़ में धारदार हथियार से एक कटी हुई  खाली तिजोरी सूंनसान जगह मिली

DD Express News..चौमू ।ग्राम पंचायत धोबलाई से  श्याऊ रोड स्थित नर्सरी के पास एक खाली तिजोरी  मिली है।मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस थाना गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज जापते के साथ मौके पर पहुंचे और वस्तु स्तिथि की जायजा लिया।पुलिस के  अनुसार तिजोरी में कुछ भी सामान नही था।

तिजोरी को  किसी धारदार हथियार से काट कर सामन निकला हुआ था।थाना प्रभारी के अनुसार जुनेजा कंपनी की तिजोरी हैं।पुलिस ने तिजोरी जप्त कर थाने में रखवाई हैं।किसी अनकही वारदात का अंदेशा पुलिस जांच में जुटी

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News