वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फाउंडर पूजा मक्कड ने भूख से परेशान .....
DD Express News.....जयपुर ...वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फाउंडर पूजा मक्कड ने मालवीयनगर रोड पर बैठी 10-12 लेडीज़ को देखा जिनके साथ छोटे छोटे बच्चे थे उनके चेहरे मुरझाये हुए थे तथा उनके बच्चे भूख से परेशान थे तभी पूजा मक्कड जी ने वहां से राशन किट खरीदकर उन सभी लोगो को वितरित किये । पूजा मक्कड ने कहा आगे भी कोई दिक्कत आये तो वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी से संपर्क करे
पूजा मक्कड ने कहा कि आज जो लॉकडाउन की वजह से इन लोगो का जो हाल हुआ है आप सभी लोग अपने अपने एरियो मे कालोनी में ऐसे लोग ढूंढे जिन्हें आप जितना हो सके आपसे दे सके
ताकि कोई भी इंसान भूख के कारण परेशान ना हो या उसकी मौत ना हो
वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है आने वाली 1 जुलाई से जहा जहा ऐसे लोग हम कोशिश करेंगे कि कोई भी भूखा ना सोये ।


Comments
Post a Comment