आगामी नगरपालिका चुनावो को देखते हुए विधायक.....DD Express News
DD Express News
आगामी नगरपालिका चुनावो को देखते हुए विधायक कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई
विधायक रामलाल शर्मा ने भी बैठक को किया संबोधित
DD Express News...चौमू आगामी नगरपालिका चुनावो को देखते हुए रविवार को विधायक कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल की ओर से बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विधायक रामलाल शर्मा समेत भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ता, पार्षदगण व बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। विधायक रामलाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त में संभावित नगर पालिका चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया है। जिसके अनुसार 27 जून से 3 जुलाई तक नाम जुड़वाने, हटवाने व संशोधन के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इसीलिए प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सजग रहकर नाम जुड़वाने व हटवाने की प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे कि सही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा रहे और गलत व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से हट जावे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिस व्यक्ति की उम्र 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वह व्यक्ति भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। भाजपा नगर मंडल की ओर से 11 सदस्य टीम का गठन किया गया है, जो कि नगर के सभी वार्डों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्यक्रम को देखेगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, महामंत्री महेश सेरावत व संदीप शर्मा, राजेश चोपड़ा, रामावतार कुलदीप, कुंदन सिंह शेखावत, राहुल शर्मा, बलदेव सिंह टांक, धर्मेंद्र गवारिया, दुलाराम यादव, मुकेश जांगिड़, राहुल बागड़ा, शैलेंद्र विजयवर्गीय, चेतन कुमार सैनी, मोहन लाल यादव, गुलाबचंद लांबा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment