राजस्थान जनसंवाद रैली रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी....DD Express News
राजस्थान जनसंवाद रैली रविवार को
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगी संबोधित
चौमू। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान की ओर से रविवार 14 जून को सायंकाल 4:00 बजे वर्चुअल रैली होगी। जिसमें जयपुर व भरतपुर संभाग के कार्यकर्ता शामिल होंगे। केंद्रीय कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन रहेगा। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने एक वीडियो जारी कर रैली के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रण दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली में जयपुर व भरतपुर संभाग के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें संगठन, मोर्चो व प्रकल्प के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। संभाग स्तरीय इस रैली में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता जुड़ेंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि रैली के लिंक को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पहुंचाएं, जिससे वह आसानी से जुड़ सकें। विधायक शर्मा ने कहा कि कोरोना में भारतीय जनता पार्टी ने नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है और भाजपा नवाचारों के लिए जानी जाती है।

Comments
Post a Comment