वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन हुए आयोजित....DD Express News
DD Express News
वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन हुए आयोजित
पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मंडल सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी मिली है विधायक रामलाल शर्मा को
DD Express News..चौमू। राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जो 15 जून से शुरू हुए थे और 25 जून तक चलेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार पार्ट 2 के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक रामलाल शर्मा को पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किए जा रहे हैं मंडल सम्मेलनों की जिम्मेदारी मिली है। जयपुर देहात उत्तर मंडल सम्मेलन प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमावत ने बताया कि जयपुर देहात उत्तर के शाहपुरा विधानसभा के अमरसर व खेजरोली मंडलों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसे सुमित गोदारा ने मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया। इसी तरह शाहपुरा विधानसभा के ही मनोहरपुर मंडल, शाहपुरा देहात मंडल व शाहपुरा शहर मंडल का संयुक्त मंडल सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व एमएलए अलका सिंह गुर्जर ने संबोधित किया। तीसरा मंडल सम्मेलन जमवारामगढ़ विधानसभा की जमवारामगढ़ उत्तर व जमवारामगढ़ दक्षिण मंडल का संयुक्त सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने संबोधित किया। इन सभी मुख्य वक्ताओं ने मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है। जिसे बूथ स्तर के कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसी लक्ष्य के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है।


Comments
Post a Comment