रामलीला मंडल ने विधायक की प्रेरणा से गायत्री परिवार को वृक्षारोपण के लिए दिए 35 हजार रुपये....DD Express News
DD Express News
रामलीला मंडल ने विधायक की प्रेरणा से गायत्री परिवार को वृक्षारोपण के लिए दिए 35 हजार रुपये
DD Express News...चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा की प्रेरणा से रामलीला मंडल भी वृक्षारोपण की मुहिम में शामिल हुआ। रामलीला मंडल ने विधायक रामलाल शर्मा की प्रेरणा से 35 हजार रुपये गायत्री परिवार को वृक्षारोपण के लिए दिए। गौरतलब है कि गायत्री परिवार सामोद की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण का कार्य कर रहा है और पहाड़ियों को हरा-भरा कर रहा है। उनका सहयोग करने के लिए रामलीला मंडल भी आगे आया है औऱ आर्थिक रूप से सहयोग किया है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण एक नेक कार्य है, जिससे प्रकृति में संतुलन बना रहता है। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से बीमारियां पैदा होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 वृक्ष लगाने चाहिए। जिससे प्रकृति में संतुलन बना रहे। गायत्री परिवार को रामलीला मंडल ने विधायक रामलाल शर्मा के साथ 35 हजार का चैक सौंपा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, रामलीला मंडल से गोपाल शर्मा व पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट, महामंत्री संदीप शर्मा, शैलेंद्र विजयवर्गीय सहित गायत्री परिवार के लोग मौजूद रहे

Comments
Post a Comment