विधायक रामलाल शर्मा ने घिनोई में सहकारी समिति के गोदाम का किया शिलान्यास....DD Express News

DD Express News 


विधायक रामलाल शर्मा ने घिनोई में सहकारी समिति के गोदाम का किया शिलान्यास

चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने ग्राम घिनोई में ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के बनने गोदाम का शिलान्यास किया। यह गोदाम 12 लाख रुपये की लागत से बनेगा। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति का गोदाम बनने के बाद खाद, बीज रखने की समस्या नहीं आएगी और किसानों को अत्यधिक सुविधा हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने समिति के पदाधिकारियों को कहा कि कोरोना कि संकट की इस घड़ी में हम सभी लोगों पर मिलकर कार्य करना चाहिए। जिससे कि जरूरतमंद को कोई समस्या नहीं आवे। इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामदयाल यादव, पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा, घिनोई सरपंच एकता कवर, घिनोई उपसरपंच, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बंशीधर यादव, रामनारायण पतालिया, ओमप्रकाश जांगिड़, महेश बुनकर व अर्जुन लाल जांगिड़ समेत काफी लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News