विधायक ने जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर सामोद के राजोला बांध के निर्माण को लेकर चर्चा की...DD Express News
DD Express News
विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर सामोद के राजोला बांध के निर्माण को लेकर चर्चा की
जिला परिषद की सीईओ डॉ भारती दीक्षित व फॉरेस्ट विभाग के डीएफओ जोशी भी थे उपस्थित
चौमू। सामोद राजोला बांध को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में राजोला बांध के निर्माण को लेकर बैठक हुई। जिसमे विधायक रामलाल शर्मा , जिला परिषद की सीईओ डॉ भारती दीक्षित, फॉरेस्ट विभाग के डीएफओ जोशी मौजूद थे। बैठक में मौजूद विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को बताया कि राजोला बांध के कारण सामोद के आसपास के आठ से दस गांवो में पानी का जलस्तर रहता था। वर्ष 1996 में इस बांध के टूट जाने के बाद आसपास के गांव का पानी भी सूखने लगा और पीने के पानी का भी गंभीर संकट पैदा हो गया। आप किसी भी योजना से चाहे सिंचाई विभाग हो या नरेगा कैसे भी इस राजोला बांध का निर्माण नितांत आवश्यक है। जिला कलेक्टर ने जिला परिषद, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को तकमीना बनाने के निर्देश दीए और जल्द ही तकमीना बनाने का कार्य शुरू हो सकेगा।


Comments
Post a Comment