Posts

Showing posts from July, 2020

मशहूर टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या.....DD Express News

Image
DD E x press News   मशहूर टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या  DD Express News....टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने शुक्रवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी । शुरुआती जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह घटना पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की है। प्रिया कई चैनल में काम कर चुकी हैं। मौजूदा वक्त में वह हरियाणा के एक यूट्यूब चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत थीं। शुरुआती जांच में पता चला है प्रिया अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशान थी।

बधाल सड़क से सिरसा बगड़ी तक लगभग 9 करोड रुपए की लागत से बनाई जाएगी सड़क...DD Express News

Image
DD E x press News  सड़क स्वीकृत करवाने पर विधायक रामलाल शर्मा का ग्राम वासियों ने किया स्वागत बधाल सड़क से सिरसा बगड़ी तक लगभग 9 करोड रुपए की लागत से बनाई जाएगी सड़क DD Express News...चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बधाल सड़क से सिरसा बगड़ी तक लगभग 9 करोड रुपए की सड़क स्वीकृत करवाने पर स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वासियों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक रामलाल शर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बधाल सड़क से सिरसा बगड़ी तक लगभग 9 करोड रुपए की सड़क स्वीकृत करवाई गई है, सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी और सड़क की लंबाई 15 किलोमीटर की है। विधायक रामलाल शर्मा का स्वागत करने वाले ग्रामवासी सरपंच संघ अध्यक्ष व किशनपुरा सरपंच हरदेव देवंदा के नेतृत्व में पहुंचे और विधायक रामलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, भूतेड़ा सरपंच गौरी शंकर नेतड, नांगल गोविंद पूर्व सरपंच नाथू जाट, गोलू, हरलाल, सुरेंद्र, रामेश...

चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में वाहन चोरी व नकबजनी के आरोप में दो शातिर मुलजिम गिरफ्तार....DD Express News

Image
DD  E x press News चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही , वाहन चोरी व नकबजनी के आरोप में दो शातिर मुलजिम गिरफ्तार मुलजिम द्वारा वाहन चोरी व नकबजनी की आधा दर्जन वारदात करना स्वीकार  DD E x press News ...चौमू । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया 3-7- 2020 को परिवादी राजेश कुमार गौरा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की दिनांक 30-6- 2020 को सुबह करीबन 6:00 बजे घर के सामने मेरी मोटरसाइकिल खड़ी थी जो थोड़ी देर बाद देखा तो मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुराकर ले गए  आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 251/20 धारा 379 आईपीसी दिनांक 3-7- 2020 थाना चौमू पर पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है l चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु जिला जयपुर पश्चिम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौमू प्रियंका कुमावत को विशेष दिशा-निर्देश पर थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई मामराज , कांस्टेबल राकेश कुमार ,कॉन्स्टेबल ख्यालीराम ,कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार की विशेष टीम गठित क...

विधायक ने जयपुर कलेक्टर से मिलकर मनरेगा श्रमिकों के समय में परिवर्तन की मांग की...DD Express News

Image
DD E x press News  विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर कलेक्टर से मिलकर मनरेगा श्रमिकों के समय में परिवर्तन की मांग की DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज सोमवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से मिलकर नरेगा श्रमिकों के कार्य करने के समय को प्रात: 6 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक करने की मांग की है। विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में वर्तमान में संपूर्ण प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रमिक कार्य कर रहे हैं, भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 20 अप्रैल 2020 को आदेश जारी कर मनरेगा श्रमिकों के कार्य करने का समय प्रातः 6:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक कर दिया गया था। विभाग द्वारा जारी इसी आदेश में मानसून की संभावना को देखते हुए यह भी उल्लेख किया गया था कि 16 जुलाई 2020 से श्रमिकों का समय प्रातः 9:00 से साय: 5:00 बजे तक रहेगा। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि इस बार अभी तक प्रदेश के 33 जिलों में से 30 जिलों में ही बहुत कम बारिश हुई है, प्रद...

फैदर वेट विमन वेलफ़ेयर ट्रस्ट ‘मिसाल’ की पहल.....DD Express News

Image
DD E x press News    कारगिल दिवस मनाया गया DD Express News..जयपुर l फैदर वेट विमन वेलफ़ेयर ट्रस्ट ‘मिसाल’ की पहल, इक्कीसवाँ कारगिल दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में कैप्टन अमित भारद्वाज ,कैप्टन मनोज पांडे,मेजर सी बी द्विवेदी जी के परिवारजन और हवलदार दीगेनदर कुमार,महावीर चक्र ,सेना मैडल सबसे रूबरू हुए।कार्यक्रम में सबने शहीदों व कारगिल हीरोज़ के वीरता के क़िस्से याद किए।अन्य अतिथियों में विकास मनहास,हुतांग वर्मा ,उमेश गोपीनाथ जाधव,पूनम खंगारोत जी उपस्थित रहे।गुगल मीट पर किए गए इस समारोह के अंत में दीप प्रज्वलित करके व वन्दे मातरम गाकर,सभी शहीदों को श्रध्दांजली दी गई।ट्रस्टी डा•अनिता शर्मा एवम् तनुश्री भारद्वाज द्वारा इस मुहीम को युवाओं को भारतीय सेना के प्रति जागरूक एवम् प्रेरित करने के लिए शुरू की गई है।

विधायक ने वृक्षारोपण के लिए गायत्री परिवार को दी एक महीने की सैलरी.....DD Express News

Image
DD E x press News  विधायक रामलाल शर्मा ने वृक्षारोपण के लिए गायत्री परिवार को दी एक महीने की सैलरी DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने श्रीवीरहनुमान सामोद स्थित अरावली पर्वतमाला पर गायत्री परिवार द्वारा चलाई जा रही वृक्षारोपण की मुहिम के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान की है। विधायक शर्मा ने एक महीने की सैलरी के रूप में 40 हजार का चैक गायत्री परिवार के अध्यक्ष रामधन टाक को विधायक कार्यालय पर सौंपा। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने सभी पर्यावरण प्रेमियों से आह्वान करते हुए कहा की वृक्षारोपण की इस मुहिम के साथ सभी को जुड़ना चाहिए और वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलित होता है। विधायक शर्मा ने कहा कि पेड़ और पौधे एक मुख्य कारण हैं जिससे हम इस धरती पर जीवित हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इस अवसर पर गायत्री परिवार से कोषाध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल, सदस्य थाना राम जाट व अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री डिजिटल योजना के अंतर्गत शॉपयंत्रा ऐप की लॉन्चिंग ....DD Express News

Image
DD E x press News  प्रधानमंत्री डिजिटल योजना के अंतर्गत शॉपयंत्रा ऐप की लॉन्चिंग की, विधायक रामलाल शर्मा ने किया उद्घाटन DD Express News..चौमू । कस्बे में डिजिटल योजना के अंतर्गत आज सोपयंत्रा ऐप  की लॉन्चिंग की गई जिसमें निदेशक अंकित जांगिड़ ने बताया कि इस ऐप के जरिए आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं जिसमें सभी प्रकार की जरूरतमंद सामान मिल पाएगा इस ऐप की लॉन्चिंग विधायक रामलाल शर्मा ने की रामलाल शर्मा ने  बताया कि यह युग डिजिटल का है अधिक से अधिक इस ऐप को डाउनलोड करें  कोरोना वैश्विक महामारी में आप घर पर रहे और इस ऐप के जरिए आप रोजमर्रा का सामान खरीद  सकते हैं अंकित जांगिड़ ने बताया की आसपास के इलाकों में डेलीवरी भी सही समय पर दी  जाएगी। इस मौके पर पत्रकार विकास शर्मा तिलक शर्मा विष्णु जांगिड़ आदि लोग मौजूद रहे।

संकट मोचक हनुमान से पंगा लिया था, इसलिए संकट में गहलोत सरकार: रामलाल शर्मा....DD Express News

Image
DD E x press News  संकट मोचक हनुमान से पंगा लिया था, इसलिए संकट में गहलोत सरकार: रामलाल शर्मा विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार से प्रदेश में बंद मंदिरों को खुलवाने की मांग की DD Express News....चौमू। प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच चौमू से विधायक रामलाल शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि मैंने तो पहले ही कहा था कि मेरे हनुमान जी यानी बालाजी से पंगा मत लो वरना प्रदेश सरकार संकट में आ जाएगी और अब सरकार संकट में आ ही गई। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामोद बालाजी मंदिर का रोप वे बंद कर दिया और उसके खिलाफ मैंने विधानसभा में सरकार को यही कहा था बालाजी से पंगा लोगे तो सरकार संकट में आ जाएगी।विधायक शर्मा ने एक बयान जारी कर ये भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी, मॉल भी खोल दिए, लेकिन मंदिरों को खोलने में कोई रुचि नहीं दिखाई। शर्मा के अनुसार कलयुग में राम भक्त हनुमान की शक्ति को चुनौती नहीं देना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इससे भी बाज नहीं आई। अब रामलाल शर्मा ने एक बार फिर मांग की है कि सरकार प्रदेश में बंद मंदिरों को खुलवा...

छात्राओं ने वाणिज्य वर्ग में मारी बाजी......DD Express News

Image
DD E X PRESS NEWS   छात्राओं ने वाणिज्य वर्ग में मारी बाजी...... DD Express News...चौमू । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन रोड चौमू के विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा घोषित वाणिज्य वर्ग के परिणाम में उच्च अंक प्राप्त कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया है। उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित व उत्साहवर्धन किया। घोषित परिणाम में विद्यालय की छात्रा मोनिका कुमावत ने 81.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व अन्य छात्रा लक्ष्मी सोनी व सोनिया कुमावत ने क्रमशः 79.20 व 71.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए विद्यालय में वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 89.48 प्रतिशत रहा कुल प्रविष्ट 19 में से 11 प्रथम श्रेणी, 5 द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी 1 विद्यार्थी रहा।

पानी की निकासी नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा करने में हो रही बड़ी परेशानियां....DD Express News

Image
DD E x press News  रघुनाथ मंदिर में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा करने में हो रही बड़ी परेशानियां। चौमूं, हाड़ोता । बारिश का दौर चालू हो गया है और बाबा भोलेनाथ का सावन का महीना भी जिसमें पहली बारिश में ही हाड़ोता के रघुनाथ मंदिर में पानी भर गया है मंदिर परिसर में पानी निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण मंदिर परिसर में गंदगी का माहौल देखा गया । जिसके चलते श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन और पूजा करने में बड़ी परेशानियां उठानी पड़ रही है। यहां तक कि स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पंचायत प्रशासन को भी अवगत करवा लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई है और ना मंदिर कमेटी कुछ करती है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर सबसे पुराना मंदिर है इस मंदिर का हाल बेहाल होता नजर आ रहा है लेकिन अवगत कराने के बाद भी अभी तक किसी ने भी इस मंदिर की सुध नही ली ।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी स्कूल संचालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिए ज्ञापन...DD Express News

Image
DD E x press News  आरोपी स्कूल संचालक की शीघ्र  गिरफ्तारी  की मांग को लेकर दिए ज्ञापन DD E x press News ...अजीतगढ़ कस्बे के एक निजी स्कूल  संचालक के द्वारा अपने ही स्कूल की शिक्षिका को नशीली चाय पिलाकर उसके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता का कई दिनों तक देहशोषण किया। उक्त मामले में पीड़िता ने अजीतगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है । मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी संचालक फरार है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है शिक्षा के मंदिर में हुए ऐसे घटनाक्रम की कई संगठनों ने निंदा करते हुए आरोपी संचालक एवँ अन्य दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवँ इस स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है।गुरुवार शाम को श्री राजपूत सेवा संस्थान के द्वारा दोषियो की शीघ्र गिरफ्तारी एवँ स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार एवँ पुलिस थानाप्रभारी को दिए गए इस अवसर पर संस्थान के रणजीत सिंह बाँकावत, नरपतसिंह झाड़ली,बबलू सिंह हरिपुरा,विक्रम सिंह हरिपुरा,शिवसिंह पिथलपुर,दिलीप सिंह हरिदास का बास, विक्रम सिंह हरि...

चौमू पुलिस की कार्यवाही मोटरसाइकिल सहित एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार....DD Express News

Image
चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटरसाइकिल सहित एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार DD Express News.....चौमू थाना इलाके में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम व वाहन चोरों की तलाश हेतु एसीपी प्रियंका कुमावत के दिशानिर्देश पर थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई क्रोस्ता , कानि महेंद्र, कानि सुभाष के साथ एक विशेष टीम गठित कर टीम को अविलंब त्वरित गति से वाहन चोर व नकबजनी करने वाले गिरोह की तलाश करने के दिशा निर्देश दिए गये। गठित टीम द्वारा निर्देशों की पालना में टीम द्वारा वाहन चोर व नकबजनी करने वाले गिरोह की तलाश के अथक प्रयास किये व इलाका कस्बा चौमू , जयपुर शहर में ग्रामीण इलाका जैतपुरा , रामपुरा,बिहारीपुरा, टांकरड़ा आदि स्थानों पर तलाशी की गई एवं पुलिस टीम द्वारा तलाश व दस्तीयाबी के प्रयास कर वाहन चोर से  पूछताछ कर एक मोटरसाइकिल दुपहिया वाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।

चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्यवाही....DD Express News

Image
DD E x press News   चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही  ... अति .पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम  बजरंग सिंह शेखावत ने  बताया दिनांक 9.7.2020 को श्री श्याम पाइप फैक्ट्री के पीछे रींगस रोड हाड़ोता पर चार- पांच व्यक्तियों के ताश पत्ती पर रुपए दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई ।   चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत के निर्देश पर चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर रींगस रोड हाड़ोता चौमू के पास जुआरियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए 4  लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जुआ सामग्री ताश- पत्ती व 15,200 रु जब्त किए। थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया जुआरियों द्वारा रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिये त्वरित कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए 4 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

सरकारी विद्यालय ने लहराया परचम छात्रा विजेता कुमावत ने किए 92 प्रतिशत अंक प्राप्त ....DD Express News

Image
DD E x press News  चौमू के सरकारी विद्यालय ने लहराया परचम छात्रा विजेता कुमावत ने किए 92 प्रतिशत अंक प्राप्त   DD Express News...चौमू। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेल्वे स्टेशन रोड चौमू के विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा घोषित विज्ञान वर्ग के परिणाम में उच्च अंक प्राप्त कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया । उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित उत्साहवर्धन किया। छात्रा विजेता कुमावत ने कक्षा 10 की तुलना में 12 प्रतिशत अंकों वृद्धि के साथ 92. प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय की ही अन्य छात्रा भानू जांगिड़ ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा 12 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परिक्षेत्र में स्थानीय विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही विद्यालय के 3 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये ।विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा । इस अवसर पर शाला प्रभारी हरिराम मीणा , सचिव संघर्ष कुमार बुनकर , श्रवण सिंह ढाका, विक्रम सिंह ...

मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे - विधायक....DD Express news

Image
DD E x press News   भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे:- रामलाल शर्मा DD Express News...चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। विधायक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। विधायक शर्मा ने कहा कि डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डाॅ. मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होने बहुत से गैर कांग्रेसी हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। इस सरकार में वे वित्तमन्त्री बने। इसी समय वे सावरकर के राष्ट्रवाद के प...

शहीदों की श्रृद्वांजलि को लेकर शहीद वन्दन इनडोर रन का .....DD Express News

Image
DD E x press News शहीदों की श्रृद्वांजलि को लेकर शहीद वन्दन इनडोर रन का पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित युवा “एक दिन गांव के लिए अभियान” के तहत 12 जुलाई को कर रहे है आयोजन DD Express News...अजीतगढ  कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार में रविवार शाम को पद्मश्री जगदीश प्रसाद पारीक की अध्यक्षता एवं डाॅ. मंगल यादव के आतिथ्य में एक दिन गांव के लिए अभियान के शहीद वन्दन कार्यक्रम के तहत शहीदों को श्रृद्वांजलि को लेकर युवाओं द्वारा इनडोर रन-2020 के आयोजन का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ युवा से ही स्वस्थ राष्ट्र की संकल्पना की जा सकती है, युवाओं द्वारा इनडोर रन का आयोजन सराहनीय है। जानकारी देते हुए अनुराग मंगावा ने बताया कि युवाओं द्वारा यह इनडोर रन अंतराष्ट्रीय स्तर का है, जिसमें अभियान अजीतगढ की बेवसाइट पर निःशुल्क रजिस्ट्रेश्न करके प्रतिभागी बन सकते है। इस मौके पर मौहम्मद शरीफ गौरी, डाॅ. मंगल यादव, पूरण रैया, चेतन कुमार मीणा, क्षेत्रीय विकास परिषद अध्यक्ष जी.एल.टेलर, विजय पारीक, मालीराम अग्रवाल, हरिसिंह मंगावा, हेमंत सिंह शेखावत, सुरेन्द्र जांगिड, पीआरओ...

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई...DD Express News

Image
चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई चौमू, डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया दिनांक 4. 7 .2020 को रींगस रोड सैनी धर्म कांटा कुम्हारों की गली मोटर वायरिंग रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़कर दो मोटर ,पुराना कॉपर व नया कॉपर, मोटर वायर एवं अन्य सामान चोरी हो गया था डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत , चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत के निर्देश पर चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर रींगस रोड सैनी धर्म कांटा चौमू के पास हुई नकबजनी का खुलासा नकबजन एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। कुल 18 किलो कॉपर वायर बरामद ।

सरकार नहीं होने पर भी हम संघर्ष कर चौमू के लिए पानी लेकर आएंगे - रामलाल शर्मा

Image
पानी की योजना स्वीकृत करवाने के लिए मुख्य अभियंता पीएचईडी आर. के. मीणा से मिले विधायक रामलाल शर्मा   DD Express News...चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा जयपुर में मुख्य अभियंता पीएचईडी आर. के. मीणा से मिले और ग्राम धाना का बास, खन्नीपुरा की 1 करोड़ 16 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना की जल्द से जल्द स्वीकृति के लिए कहा। जिस पर मुख्य अभियंता ने कहा कि जल्द ही यह योजना स्वीकृत की जाएगी। इसके अलावा विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्य अभियंता को कहा ग्राम नांगल गोविंद के सिरसा में बनी पानी की टंकी को रेलवे क्रॉसिंग करवाकर जल्द से जल्द चालू करवाया जाए। इस पर मुख्य अभियंता ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के लिए राशि जमा करवा दी गई है, जल्द ही इसको शुरू करवा दिया जावेगा। विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्य अभियंता पीएचईडी से मिलकर बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी। सरकार नहीं होने पर भी हम संघर्ष कर चौमू के लिए पानी लेकर आएंगे और जरूरत पड़ने पर नई योजना स्वीकृत करवाएंगे।

70 सालों मे पहली बार डेरा राधास्वामी मे गुरु पूर्णिमा महापर्व निरस्त करके होगा फेसबुक लाइव सत्संग...DD Express News

Image
चौमू मे पहली बार हो रहा डेरा राधास्वामी मे गुरु पूर्णिमा महापर्व पूर्णतया निरस्त करके होगा फेसबुक लाइव सत्संग DD Express News...वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए क्रम को लेकर एवं सरकारी आदेशों की पालना के दौरान डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो चोमू ट्रस्ट के तत्वाधान में होने वाला भव्य वार्षिक कार्यक्रम दिनांक 5 जुलाई 2020 को  "गुरु पूर्णिमा सत्संग भंडारा" पूर्णतया निरस्त किया गया है राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी ने बताया कि करीबन 80 सालों से इस आश्रम के तत्वाधान में यह गुरु पर्व लगातार मनाया जा रहा है अबकी बार इस कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पहली बार इस गुरु पर्व के महापर्व को निरस्त किया गया है  इसके दौरान परम संत सेवादास जी महाराज प्रातः 11:00 बजे फेसबुक पेज लाइव के माध्यम से गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं अपने सभी श्रद्धालुओं से जुड़कर गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं राधा स्वामी सत्संग का संबोधन करेंगे

विधायक ने किया रक्तदान शिविर के .....DD Express News

Image
DD E x press News विधायक रामलाल शर्मा ने किया रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन प्रजापति फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है विशाल रक्तदान शिविर DD Express News....चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने आज गुरुवार को विधायक कार्यालय पर प्रजापति फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे स्वेच्छिक विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। रक्तदान शिविर 12 जुलाई 2020 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलांदरपुर में आयोजित किया जायेगा। रक्तदान शिविर के पोस्टर के विमोचन के मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हो रही रक्त की कमी के कारण हम सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है।  विधायक रामलाल शर्मा ने इस अवसर पर अपील की और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस मौके पर प्रजापति फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक प्रजापत, ओमप्रकाश जोशी, नरेश यादव, बिहारी लाल प्रजापति, इंद्रराज प्रजापति, मुकेश कुमार प्रजापति, सीएम प्रजापति, कुमा...