चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में वाहन चोरी व नकबजनी के आरोप में दो शातिर मुलजिम गिरफ्तार....DD Express News

DD Express News


चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,वाहन चोरी व नकबजनी के आरोप में दो शातिर मुलजिम गिरफ्तार
मुलजिम द्वारा वाहन चोरी व नकबजनी की आधा दर्जन वारदात करना स्वीकार 
DD Express News...चौमू । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया 3-7- 2020 को परिवादी राजेश कुमार गौरा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की दिनांक 30-6- 2020 को सुबह करीबन 6:00 बजे घर के सामने मेरी मोटरसाइकिल खड़ी थी जो थोड़ी देर बाद देखा तो मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुराकर ले गए  आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 251/20 धारा 379 आईपीसी दिनांक 3-7- 2020 थाना चौमू पर पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है l
चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु जिला जयपुर पश्चिम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौमू प्रियंका कुमावत को विशेष दिशा-निर्देश पर थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई मामराज , कांस्टेबल राकेश कुमार ,कॉन्स्टेबल ख्यालीराम ,कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार की विशेष टीम गठित की गई l
टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो मुल्जिमान को चुराई हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया ।
तरीका वारदात :- चोरी की मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में रखना व वाहनों की चोरी करना एवं दिन में रैकी कर बंद मकानों में ताले तोड़कर नकबजनी करना ।
आपराधिक रिकॉर्ड व मुलजिम द्वारा स्वीकार की गई वारदातें :-  मुल्जिमान को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को जब्त किया गया व मुल्जिमान द्वारा पूछताछ के दौरान थाना हाजा इलाके में ही अन्य दो स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी व गोविंदनगर, विकासनगर व रेनवाल रोड पांचावाली ढाणी में दिन के समय में घरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जिनसे और गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अपराधिक रिकॉर्ड का भी पता करवाया जा रहा है ।
बरामदगी :- एक मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News