पानी की निकासी नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा करने में हो रही बड़ी परेशानियां....DD Express News

DD Express News 

रघुनाथ मंदिर में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा करने में हो रही बड़ी परेशानियां।
चौमूं, हाड़ोता । बारिश का दौर चालू हो गया है और बाबा भोलेनाथ का सावन का महीना भी जिसमें पहली बारिश में ही हाड़ोता के रघुनाथ मंदिर में पानी भर गया है मंदिर परिसर में पानी निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण मंदिर परिसर में गंदगी का माहौल देखा गया । जिसके चलते श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन और पूजा करने में बड़ी परेशानियां उठानी पड़ रही है। यहां तक कि स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पंचायत प्रशासन को भी अवगत करवा लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई है और ना मंदिर कमेटी कुछ करती है।
बताया जा रहा है कि यह मंदिर सबसे पुराना मंदिर है इस मंदिर का हाल बेहाल होता नजर आ रहा है लेकिन अवगत कराने के बाद भी अभी तक किसी ने भी इस मंदिर की सुध नही ली ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News