छात्राओं ने वाणिज्य वर्ग में मारी बाजी......DD Express News
DD EXPRESS NEWS
छात्राओं ने वाणिज्य वर्ग में मारी बाजी......
DD Express News...चौमू । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन रोड चौमू के विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा घोषित वाणिज्य वर्ग के परिणाम में उच्च अंक प्राप्त कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया है। उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित व उत्साहवर्धन किया। घोषित परिणाम में विद्यालय की छात्रा मोनिका कुमावत ने 81.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व अन्य छात्रा लक्ष्मी सोनी व सोनिया कुमावत ने क्रमशः 79.20 व 71.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए विद्यालय में वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 89.48 प्रतिशत रहा कुल प्रविष्ट 19 में से 11 प्रथम श्रेणी, 5 द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी 1 विद्यार्थी रहा।

Comments
Post a Comment