विधायक ने वृक्षारोपण के लिए गायत्री परिवार को दी एक महीने की सैलरी.....DD Express News
DD Express News
विधायक रामलाल शर्मा ने वृक्षारोपण के लिए गायत्री परिवार को दी एक महीने की सैलरी
DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने श्रीवीरहनुमान सामोद स्थित अरावली पर्वतमाला पर गायत्री परिवार द्वारा चलाई जा रही वृक्षारोपण की मुहिम के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान की है। विधायक शर्मा ने एक महीने की सैलरी के रूप में 40 हजार का चैक गायत्री परिवार के अध्यक्ष रामधन टाक को विधायक कार्यालय पर सौंपा। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने सभी पर्यावरण प्रेमियों से आह्वान करते हुए कहा की वृक्षारोपण की इस मुहिम के साथ सभी को जुड़ना चाहिए और वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलित होता है। विधायक शर्मा ने कहा कि पेड़ और पौधे एक मुख्य कारण हैं जिससे हम इस धरती पर जीवित हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इस अवसर पर गायत्री परिवार से कोषाध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल, सदस्य थाना राम जाट व अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment