सरकारी विद्यालय ने लहराया परचम छात्रा विजेता कुमावत ने किए 92 प्रतिशत अंक प्राप्त ....DD Express News
DD Express News
चौमू के सरकारी विद्यालय ने लहराया परचम छात्रा विजेता कुमावत ने किए 92 प्रतिशत अंक प्राप्त
DD Express News...चौमू। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेल्वे स्टेशन रोड चौमू के विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा घोषित विज्ञान वर्ग के परिणाम में उच्च अंक प्राप्त कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया । उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित उत्साहवर्धन किया। छात्रा विजेता कुमावत ने कक्षा 10 की तुलना में 12 प्रतिशत अंकों वृद्धि के साथ 92. प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय की ही अन्य छात्रा भानू जांगिड़ ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा 12 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परिक्षेत्र में स्थानीय विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही विद्यालय के 3 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये ।विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा । इस अवसर पर शाला प्रभारी हरिराम मीणा , सचिव संघर्ष कुमार बुनकर , श्रवण सिंह ढाका, विक्रम सिंह कर्णावत , राहुल सिंगोदिया , अमित कुमार , जितेंद्र कुमार व अन्य स्टाॅफ सदस्य उपस्थित रहे । आगामी सत्र के लिए विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेशोत्सव आरंभ कर दिया गया है।

Comments
Post a Comment