सरकार नहीं होने पर भी हम संघर्ष कर चौमू के लिए पानी लेकर आएंगे - रामलाल शर्मा
पानी की योजना स्वीकृत करवाने के लिए मुख्य अभियंता पीएचईडी आर. के. मीणा से मिले विधायक रामलाल शर्मा
DD Express News...चौमू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा जयपुर में मुख्य अभियंता पीएचईडी आर. के. मीणा से मिले और ग्राम धाना का बास, खन्नीपुरा की 1 करोड़ 16 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना की जल्द से जल्द स्वीकृति के लिए कहा। जिस पर मुख्य अभियंता ने कहा कि जल्द ही यह योजना स्वीकृत की जाएगी। इसके अलावा विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्य अभियंता को कहा ग्राम नांगल गोविंद के सिरसा में बनी पानी की टंकी को रेलवे क्रॉसिंग करवाकर जल्द से जल्द चालू करवाया जाए। इस पर मुख्य अभियंता ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के लिए राशि जमा करवा दी गई है, जल्द ही इसको शुरू करवा दिया जावेगा। विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्य अभियंता पीएचईडी से मिलकर बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी। सरकार नहीं होने पर भी हम संघर्ष कर चौमू के लिए पानी लेकर आएंगे और जरूरत पड़ने पर नई योजना स्वीकृत करवाएंगे।

Comments
Post a Comment