संकट मोचक हनुमान से पंगा लिया था, इसलिए संकट में गहलोत सरकार: रामलाल शर्मा....DD Express News

DD Express News 

संकट मोचक हनुमान से पंगा लिया था, इसलिए संकट में गहलोत सरकार: रामलाल शर्मा
विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार से प्रदेश में बंद मंदिरों को खुलवाने की मांग की

DD Express News....चौमू। प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच चौमू से विधायक रामलाल शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि मैंने तो पहले ही कहा था कि मेरे हनुमान जी यानी बालाजी से पंगा मत लो वरना प्रदेश सरकार संकट में आ जाएगी और अब सरकार संकट में आ ही गई। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामोद बालाजी मंदिर का रोप वे बंद कर दिया और उसके खिलाफ मैंने विधानसभा में सरकार को यही कहा था बालाजी से पंगा लोगे तो सरकार संकट में आ जाएगी।विधायक शर्मा ने एक बयान जारी कर ये भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी, मॉल भी खोल दिए, लेकिन मंदिरों को खोलने में कोई रुचि नहीं दिखाई। शर्मा के अनुसार कलयुग में राम भक्त हनुमान की शक्ति को चुनौती नहीं देना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इससे भी बाज नहीं आई। अब रामलाल शर्मा ने एक बार फिर मांग की है कि सरकार प्रदेश में बंद मंदिरों को खुलवाने का आदेश जारी करे। बाकायदा इसके लिए गाइडलाइन भी जारी करें ताकि कोरोना गाइडलाइन की पालना भी हो और बड़े मंदिर भी दर्शन के लिए खुल सकें।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News