थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई...DD Express News
चौमू पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चौमू, डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया दिनांक 4. 7 .2020 को रींगस रोड सैनी धर्म कांटा कुम्हारों की गली मोटर वायरिंग रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़कर दो मोटर ,पुराना कॉपर व नया कॉपर, मोटर वायर एवं अन्य सामान चोरी हो गया था
डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत , चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत के निर्देश पर चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर रींगस रोड सैनी धर्म कांटा चौमू के पास हुई नकबजनी का खुलासा नकबजन एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। कुल 18 किलो कॉपर वायर बरामद ।

Comments
Post a Comment