चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्यवाही....DD Express News
DD Express News
चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही ...
अति .पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत ने बताया दिनांक 9.7.2020 को श्री श्याम पाइप फैक्ट्री के पीछे रींगस रोड हाड़ोता पर चार- पांच व्यक्तियों के ताश पत्ती पर रुपए दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई ।
चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत के निर्देश पर चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर रींगस रोड हाड़ोता चौमू के पास जुआरियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जुआ सामग्री ताश- पत्ती व 15,200 रु जब्त किए।
थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया जुआरियों द्वारा रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिये त्वरित कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए 4 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

Comments
Post a Comment