विधायक ने जयपुर कलेक्टर से मिलकर मनरेगा श्रमिकों के समय में परिवर्तन की मांग की...DD Express News
DD Express News
विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर कलेक्टर से मिलकर मनरेगा श्रमिकों के समय में परिवर्तन की मांग की
DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज सोमवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से मिलकर नरेगा श्रमिकों के कार्य करने के समय को प्रात: 6 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक करने की मांग की है। विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में वर्तमान में संपूर्ण प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रमिक कार्य कर रहे हैं, भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 20 अप्रैल 2020 को आदेश जारी कर मनरेगा श्रमिकों के कार्य करने का समय प्रातः 6:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक कर दिया गया था। विभाग द्वारा जारी इसी आदेश में मानसून की संभावना को देखते हुए यह भी उल्लेख किया गया था कि 16 जुलाई 2020 से श्रमिकों का समय प्रातः 9:00 से साय: 5:00 बजे तक रहेगा। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि इस बार अभी तक प्रदेश के 33 जिलों में से 30 जिलों में ही बहुत कम बारिश हुई है, प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले में भी अभी तक मानसून की बहुत कम बारिश हुई है। ऐसे में भीषण गर्मी और तेज धूप पड़ रही है। इसी भीषण गर्मी एवं तेज धूप के समय महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का कार्य करने की अवधि प्रातः 9:00 से 5:00 बजे तक करने के कारण श्रमिकों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर इन विषम परिस्थितियों को देखते हुए मनरेगा श्रमिकों का समय पूर्व की भांति प्रात: 6:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक करने की मांग की है।

Comments
Post a Comment