प्रधानमंत्री डिजिटल योजना के अंतर्गत शॉपयंत्रा ऐप की लॉन्चिंग ....DD Express News
DD Express News
प्रधानमंत्री डिजिटल योजना के अंतर्गत शॉपयंत्रा ऐप की लॉन्चिंग की, विधायक रामलाल शर्मा ने किया उद्घाटन
DD Express News..चौमू । कस्बे में डिजिटल योजना के अंतर्गत आज सोपयंत्रा ऐप की लॉन्चिंग की गई जिसमें निदेशक अंकित जांगिड़ ने बताया कि इस ऐप के जरिए आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं जिसमें सभी प्रकार की जरूरतमंद सामान मिल पाएगा इस ऐप की लॉन्चिंग विधायक रामलाल शर्मा ने की रामलाल शर्मा ने बताया कि यह युग डिजिटल का है अधिक से अधिक इस ऐप को डाउनलोड करें कोरोना वैश्विक महामारी में आप घर पर रहे और इस ऐप के जरिए आप रोजमर्रा का सामान खरीद सकते हैं अंकित जांगिड़ ने बताया की आसपास के इलाकों में डेलीवरी भी सही समय पर दी जाएगी। इस मौके पर पत्रकार विकास शर्मा तिलक शर्मा विष्णु जांगिड़ आदि लोग मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment