चौमू पुलिस की कार्यवाही मोटरसाइकिल सहित एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार....DD Express News

चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मोटरसाइकिल सहित एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार
DD Express News.....चौमू थाना इलाके में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम व वाहन चोरों की तलाश हेतु एसीपी प्रियंका कुमावत के दिशानिर्देश पर थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई क्रोस्ता , कानि महेंद्र, कानि सुभाष के साथ एक विशेष टीम गठित कर टीम को अविलंब त्वरित गति से वाहन चोर व नकबजनी करने वाले गिरोह की तलाश करने के दिशा निर्देश दिए गये।
गठित टीम द्वारा निर्देशों की पालना में टीम द्वारा वाहन चोर व नकबजनी करने वाले गिरोह की तलाश के अथक प्रयास किये व इलाका कस्बा चौमू , जयपुर शहर में ग्रामीण इलाका जैतपुरा , रामपुरा,बिहारीपुरा, टांकरड़ा आदि स्थानों पर तलाशी की गई एवं पुलिस टीम द्वारा तलाश व दस्तीयाबी के प्रयास कर वाहन चोर से  पूछताछ कर एक मोटरसाइकिल दुपहिया वाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News