Posts

Showing posts from September, 2020

कांग्रेस अपने सिद्धांतों से कर चुकी है समझौता ,पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है कांग्रेस-रामलाल शर्मा....DD Express News

Image
DD E x press News  भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के नेताओ और पदाधिकारियों पर लगाया आरोप, कहा: तबादलो को उद्योग बनाकर काम कर रहे हैं कांग्रेस के नेता कांग्रेस अपने सिद्धांतों से कर चुकी है समझौता, पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है कांग्रेस-रामलाल शर्मा DD Express News....चौमूं। प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कांग्रेस के नेता और  पदाधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाया हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता के मद में चूर होकर कर्मचारियों को तबादलों का डर दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं तबादलों के नाम पर कर्मचारियों से वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तबादले की कीमत फिक्स कर रखी है। जैसा पद है, वैसी ही कीमत अधिकारी-कर्मचारियों से वसूल की जा रही है। विधायक शर्मा ने सरकार के तबादला नीति को तबादला उद्योग करार दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। कांग्रेस ने अपने सिद्धांतों से समझौता कर लिया...

भाजपा बाँसा मंडल, चौमूं की कार्यकारिणी हुई घोषित....DD Express News

Image
DD E x press News  DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी बाँसा मंडल, चौमूं के अध्यक्ष श्रीराम पंचोली ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है। बाँसा मंडल कार्यकारिणी में कुल 21 पदाधिकारी शामिल किए गए है। जिसमें अध्यक्ष सहित 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री व 1 कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है। इसके अलावा 43 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। बाँसा मंडल कार्यकारिणी में महेश शर्मा, बालूराम जांगिड़, दिलबर देवी शर्मा, शंकर लाल जाट, श्रवण कुमार सैनी(मुनीम), रामलाल चौपड़ा, रामुडी देवी व रामकरण कुमावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जमन लाल सैनी, फूलचंद यादव व प्रकाश हाटवाल को महामंत्री बनाया गया है। इनके अलावा बाबूलाल घोसल्या, सुरेश जांगिड़, कजोड़ मल सेठी, सुरज्ञान गुर्जर, नरोत्तम शर्मा, कजोड़ मल शर्मा, हिम्मत सिंह व रामू पंचोली को मंत्री व महावीर प्रसाद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बाँसा मंडल कार्यकारिणी की घोषणा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।

SMS फिजियो एंड पैरालाइसिस हॉस्पिटल के तत्वधान में.....DD Express News

Image
DD E x press News  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ DD Express News...चौमू में आज विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में SMS फिजियो एंड पैरालाइसिस हॉस्पिटल के तत्वधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ऑल इंडिया सैनी समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजमल ठेकेदार महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था चौमू के प्रह्लाद सहाय  उपाध्यक्ष राजकुमार  सैनी मंत्री ओमकार कैलाश  कोषाध्यक्ष महेंद्र  हनुमान सहाय सैनी आदि ने शिरकत की आयोजक कर्ता राजेंद्र सैनी एमडी आर के प्रधान ने बताया कि इस वैश्विक महामारी  के चलते ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए रक्तदान शिविर करवाया गया रक्तदाताओं को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र  व हेलमेट भेंट किया गया और उन्होंने ने बताया कि रक्तदान सभी को करना चाहिए किसी की जिंदगी बच सकती है एक रक्तदान  करने से कार्यक्रम संयोजक  देवी सिंह डॉक्टर , लोकेश एडवोकेट राकेश  सैनी ,हरफूल  शर्मा  ने बताया की इस कार्यक्रम में कालू...

3 दिव्यांग व 6 महिलाओं सहित सीआरपीएफ के 24 जवान ...DD Express News

Image
DD E x press News  3 दिव्यांग व 6 महिलाओं सहित सीआरपीएफ के 24 जवान फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत साबरमती आश्रम से साइकिल चलाकर पहुचेंगे राजघाट सीआरपीएफ के जवान हर मोर्चे पर मजबूती के साथ डटे रहते हैं: रामलाल शर्मा DD Express News...चौमू। फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत सीआरपीएफ के 24 जवान गुजरात के साबरमती आश्रम से 17 सितंबर को रवाना  हुए थे जो कि 2 अक्टूबर  को दिल्ली के राजघाट पहुंचेंगे।  24 सदस्य दल में 3 दिव्यांग व 6 महिलाएं भी शामिल है। इस टीम के दौलतपुरा चौकी पहुंचने पर स्थानीय सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा राजस्थान प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा भी सम्मिलित हुए। विधायक रामलाल शर्मा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ एक अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी है। जो देश के अंदर होने वाली आतंकवादी गतिविधियों से लड़ने का कार्य करती है। सीआरपीएफ ने 1962 और 1965 की लड़ाई में बॉर्डर पर मजबूती के साथ खड़े रहकर दुश्मन के पराक्रम का सामना किया था। इसी वजह से आज देश सुरक्षित है। सीआरपीएफ के जवान हर मोर्च...

अवैध शराब के खिलाफ थानाधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही...DD Express News

Image
DD E x press News  कुल 16 पेटी बीयर बरामद एवं एक शक्स गिरफ्तार अवैध शराब के परिवहन में एक जीप जब्त  DD Express News...चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिनांक 26-9- 2020 को मुखबीर द्वारा अवैध शराब  की पेटियां भरी हुई गाड़ी की सूचना मिली ।   जिस पर अति पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत के विशेष दिशा निर्देश पर चौमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए उनि रामशरण द्वारा टीम सहित त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन का पीछा कर लोहरवाड़ा मोड चौमू के पास वारदात में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 16 पेटी अवैध बीयर व वारदात में प्रयुक्त एक वाहन जीप को जब्त किया ।

सामोद टोल को लेकर थाने पर हुई बैठक...DD Express News

Image
DD E x press News  विधायक रामलाल शर्मा, टोल कंपनी के प्रतिनिधि, थानाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद बैठक में विधायक शर्मा ने कहा: सामोद, महार, कानपुरा, बाँसा, कुशलपुरा, सुलतानपुरा व फतेहपुरा के निवासियों से नही वसूला जाए टोल DD Express News..चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सामोद में लगाए गए टोल संग्रह बूथ को हटाने के लिए शासन सचिव को शुक्रवार को पत्र लिखा था। पत्र लिखने के बाद टोल कंपनी के अधिकारी व प्रतिनिधि हरकत में आ गए हैं और इसी को लेकर आज शनिवार को सामोद थाने पर बैठक आयोजित हुई। जिसमें विधायक रामलाल शर्मा, टोल कंपनी के प्रतिनिधि, सामोद थानाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले धवली में टोल लगा हुआ था और अब उस टोल को हटाकर ग्राम सामोद में लगाया गया है। विधायक शर्मा ने बैठक में टोल कंपनी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट तौर से कहा कि धवली में लगे हुए टोल पर सामोद, महार, कानपुरा, बाँसा, कुशलपुरा, सुलतानपुरा व फतेहपुरा आदि गांव ...

नियमों को ताक पर रखकर सरकार ने लगाया सामोद में टोल- विधायक...DD Express News

Image
DD E x press News  विधायक शर्मा ने अवैध टोल को हटाकर पुनः स्वीकृत स्थान पर लगाए जाने के लिए शासन सचिव को लिखा पत्र DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सामोद में लगाए गए टोल संग्रहण बूथ को हटाने के लिए राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के शासन सचिव को पत्र लिखा है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर ग्राम धवली में स्वीकृत आरएसआरडीसी का टोल संग्रहण बूथ जो कि चौमूं शहर की आबादी क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूरी पर चल रहा था। उक्त टोल संग्रहण बूथ को स्वीकृत जगह से हटाकर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम सामोद में लगाकर टोल संग्रहण का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर सामोद ग्राम में लगे टोल बूथ को चौमूं शहर के नजदीक होने के कारण ग्राम धवली में लगाया गया था। परंतु अब राज्य सरकार द्वारा समोद ग्राम में अवैध रूप से टोल बैरिकेड लगाकर प्राइवेट साधनों से जबरन टोल वसूली के...

राजस्थान सरकार कानून में संशोधन कर आत्महत्याओं पर......DD Express News

Image
DD E x press News  भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान में हो रही आत्महत्याओं पर चिंता व्यक्त की DD Express News...चौमूं। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि राजस्थान सरकार कानूनों में संशोधन कर हो रही आत्महत्याओं पर अंकुश लगाने का काम करें। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 2 महीनों में राजस्थान में आत्महत्याओं की संख्या में बहुत तीव्र गति से बढ़ोतरी हो रही है और आत्महत्याओं के मुख्य रूप से दो कारण माने जाते हैं। बढ़ी हुई ब्याज दर पर लिए हुए पैसों के लिए सूदखोर द्वारा टॉर्चर किया जाना और नए युवाओं का जुए के अंदर फसना और इन्हीं दो कारणों की वजह से आत्महत्या बढ़ी हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि वर्तमान में बने हुए कानून इतने प्रभावी नहीं है कि इन पर अंकुश लगाया जा सके। जुए के अंदर पुलिस पकड़ कर लाती है और कार्रवाई करती है। लेकिन जमानती अपराध होने के नाते उनको तत्काल रिहा कर दिया जाता है और इसकी वजह से जुआ खेलने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। विधायक शर्मा ...

कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कृषि विधेयकों के विरोध पर....DD Express News

Image
DD E x press News  कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कृषि विधेयकों के विरोध पर भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने साधा निशाना, बोले: दशकों तक देश पर राज करने वाले किसानों से झूठ बोल रहे हैं करोड़ों किसान नए कृषि कानून से सशक्त होंगे: रामलाल शर्मा DD Express News...जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कृषि विधेयकों के विरोध पर निशाना साधते हुए कहा है कि दशकों तक देश पर राज करने वाले किसानों को झूठ बोल रहे हैं और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों को गुमराह कर अपने स्वार्थों की पूर्ति करना चाह रही है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, मजदूर, किसान व अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए समर्पित है और उनका सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए नए कानून बनाए हैं। जिससे किसान को आजादी मिलेगी। पहले किसान नजदीकी मंडी में अपनी फसल बेचने को मजबूर था। लेकिन नया कानून बनने के बाद किसान को ये अधिकार मिला है कि वह देश की किसी भी मंडी, व्यक्ति, संस्था या क...

पूनम खंगारोत सहित राजस्थान की 30 दिग्गज हस्तियों को .....DD Express News

Image
DD E x press News   पूनम खंगारोत सहित राजस्थान की 30 दिग्गज हस्तियों को डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया। DD Express News.. जयपुर (हाडौती की आवाज़)पूनम खंगारोत सहित राजस्थान की 30 दिग्गज हस्तियों को डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया। स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयुष पंडित  ने कुपोषण माह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वेबेनार आयोजित करके कुपोषण मुक्त भारत की सभी अवार्डिज़ से शपथ दिलवाई व समाज सेवा से जुड़े सभी अवार्डिज़ को सम्मानित किया गया।जल्द ही कुपोषण मुक्त भारत के निर्माण की कल्पना करते हुए राजस्थान प्रदेश अध्यक्षा पूनम खंगारोत ने कहा कि सभी अपनी भागीदारी निभायेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी।मिनाक्षी शक्तावत,संध्या भीटा,राम दाधीच,निधि सक्सेना ,डॉ अनीता शर्मा ,तनुश्री भारद्वाज ,मिताली घोष,सुषमा के के,मंजु सोनी,पद्मा सोनी,ममता मोदी,चंचल जोधा,अंकिता गट्टानी,अमृता श्रीवास्तव ,डॉ सुप्रिया अग्रवाल ,चन्द्रकला गोठवाल,डॉ शैली त्यागी ,डॉ स्यामंतक श्रीवास्तव ,निशा सिंह,संतोष शर्मा ,डॉ चित्रा राठौड,  अनीता मीना,अं...

राजस्थान सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय नो मास्क- नो एंट्री पर.....DD Express News

Image
DD E X PRESS NEWS  राजस्थान सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय नो मास्क- नो एंट्री पर DD Express News...कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज चौमूं में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने  शहर के मुख्य बस स्टैंड, बाजार चौपड़, रावण गेट, थाना मोड चौराहे पर पैदल चलते राहगीरों एवं दुकानदारों को मास्क बांंटे पूर्व विधायक सैनी ने कहा कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क बेहद जरूरी है बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है  पूर्व विधायक सैनी के साथ निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी कांग्रेस नेता सुरेश विजयवर्गीय पूर्व नेता प्रतिपक्ष लाल सैनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे 

राज्य सरकार के आदेशानुसार आज...DD Express News

Image
DD E x press News  DDExpressNews...चौमू। राज्य सरकार के आदेशानुसार आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमू में परामर्श हेतु आने वाले विद्यार्थियों को परामर्श की अनुमति दी गई विद्यालय में परामर्श हेतु आने वाले विद्यार्थियों को अनुमति से पूर्व कक्षो को सैनिटाइजर करवाया गया तथा विद्यार्थियों से अभिभावकों का सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 के निर्देशों की पालना के साथ परामर्श की अनुमति दी गई । प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने बताया कि आज विद्यालय में लगभग 15 विद्यार्थी परामर्श हेतु उपस्थित हुए सभी विद्यार्थियों को अभिभावकों द्वारा जारी सहमति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर परामर्श की अनुमति दी गई अनुमति से पूर्व विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करवाई गई तथा हाथ सैनिटाइजर किए गए उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी परामर्श हेतु विद्यालय में आना चाहे तो अपने अभिभावक द्वारा जारी सहमति प्रमाण पत्र साथ लाने तथा मास्क आवश्यक रूप से पहन कर आए ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ....DD Express News

Image
DD E x press News  पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी: रामलाल शर्मा DD Express News...चौमूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। सेवा सप्ताह 14 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाकर कार्यकर्ता सेवा का कार्य कर रहे हैं और आज पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत के पश्चात विधायक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को प्र...

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News

Image
DD E x press News     कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर एसडीएम अभिषेक सुराना और पुलिस प्रशासन हुआ सख्त SDM अभिषेक सुराना निकले बाजार के दौरे पर DD Express News....चौमू मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज SDM अभिषेक सुराना (आईएएस) सक्रिय भूमिका में दिखाई दिए उनके साथ नगर पालिका प्रशासन एवं चौमू थाना पुलिस भी हुई सक्रिय, गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चौमू में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण आमजन में भय व्याप्त है। जिसके चलते चौमू थानाधकारी हेमराज सिंह गुर्जर भी लगातार रोजाना बाजारों का कर रहे हैं दौरा व सरकारी एडवाइजरी का पालन करने के दे रहे है निर्देश । वही आज चौमूं पुलिस और एसडीएम अभिषेक सुराना मुख्य बाजारों से होते हुए रावण गेट, धौली मंडी बाजारों का किया दौरा दुकानदारों व लोगों से सरकारी एडवाइजरी का पालन करने एवं मास्क लगाकर  रखने  व 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील साथ ही बिना मास्क लगाने वाले उपभोक्ताओं और दुकानदारों के काटे चालान ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा ....DD Express News

Image
DD E x press News  भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के तीसरे दिन गरीब व असहाय लोगों को मुफ्त चश्मा वितरित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा मना रही है सेवा सप्ताह के रूप में DD Express News....चौमूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो जाएंगे। पीएम के जन्मदिन को पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी सेवा सप्ताह के तौर पर मनाती आ रही है। आज चौमूं में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गरीब व असहाय लोगों को चश्में वितरित किये गए। कार्यक्रम में बोलते हुए निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्य कर मना रहे हैं और जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी ने भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा कार्य कर भाजपा कार्यकर्ता बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को जरूरतमंदो को उनकी आंखों के अनुसार चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर महा...

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही.....DD Express News

Image
DD E x press News  चौमू पुलिस की जुआरियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते 6 जुआरी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार थाना अधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्यवाही DD Express News...चौमू पुलिस ने हनुमान जी के रास्ते पर मातेश्वरी कारखाना चौमू  व जैतपुरा इंडस्ट्रीज एरिया चौमू पर जुआ खेलते 6 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से जुआ सट्टा सामग्री सहित 6310 रुपए भी जब्त किए । थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया की हनुमान जी के रास्ते व  जैतपुरा इंडस्ट्रीज एरिया चौमू में ताश पत्ती पर रुपए दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए हेड कांस्टेबल मदनलाल व हेड कांस्टेबल रोहिताश सहित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से 21 लाख रुपये की राशि.....DD Express News

Image
चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से 21 लाख की राशि स्वीकृत की DD Express News...चौमूं। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से 21 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। विधायक शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमूं में वेंटिलेटर व आईसीयू के लिए 5 लाख रूपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिथवाड़ी में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 8 लाख रुपये व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडा-भिंडा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु विधायक कोष में आरक्षित राशि में से स्वीकृत की गई है। उक्त कार्यों की कार्यकारी एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम को बनाया गया है।

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमूं पुलिस की बड़ी कार्यवाही.....DD Express News

Image
चौमूं पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते हुए चार जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार DD Express News . ..चौमू । डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया लोहरवाड़ा गांव में चार - पांच व्यक्तियों के ताश पत्ती पर रुपए दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर अति.पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत व सहायक पुलिस आयुक्त चौमूू राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कर जुआरियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 जुआरियों को  रंगे हाथों किया गिरफ्तार जुआ सामग्री व 10040 रुपए नगद जब्त किए ।

भाजपा जयपुर देहात उत्तर की जिला कार्य योजना बैठक.....DD Express News

Image
DD E x press News  भाजपा जयपुर देहात उत्तर की जिला कार्य योजना बैठक हुई आयोजित प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व जिलाध्यक्ष रामलाल शर्मा ने ली बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा DD Express News.....चौमूं। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर की जिला कार्ययोजना की बैठक चौमू स्थित आर चंद्रा रिसोर्ट पर शुक्रवार को आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व जिलाध्यक्ष रामलाल शर्मा ने जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ आगामी संगठन अभियान, सेवा सप्ताह, आत्मनिर्भर भारत अभियान और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में चर्चा कर मार्गदर्शन दिया। भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने आगामी संगठन अभियान व सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधायक शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा। जिसमें 14 सितंबर को राजस्थान प्रदेश द्वारा दी गई प्रधानमंत्री...

बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रक के दुकानों में घुसने के मामले मे.....DD Express News

Image
DD E x press News  मंगलवार को अलसुबह ही एक ट्रक बेकाबू होकर बस स्टैंड स्थित दुकानों में घुस गया जिससे  दुकानों के शटर, टीनशैड क्षतिग्रस्त हो गए बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रक के दुकानों में घुसने के मामले का विधायक रामलाल शर्मा ने लिया जायजा विधायक ने घटनास्थल की जानकारी ली व घायल पुलिसकर्मियों की पूछी कुशलक्षेम DD Express News ....चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा मंगलवार को प्रातः बस स्टैंड पहुंचे और बेकाबू ट्रक के दुकानों में घुसने के मामले की जानकारी ली। गौरतलब है कि मंगलवार को अलसुबह ही एक ट्रक बेकाबू होकर बस स्टैंड स्थित दुकानों में घुस गया था। जिसमें आधा दर्जन दुकानों के शटर, टीनशैड क्षतिग्रस्त हो गए थे। विधायक शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली और टूटे हुए बिजली के पोलो को ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विधायक शर्मा ने घायल पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम भी पूछी। जायजा लेने के दौरान विधायक शर्मा के साथ में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर मंडल अ...

मिलावटखोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला...DD Express News

Image
DD E x press News   मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश में दूध, मावा, पनीर, मसाला सब कुछ बिक रहा है नकली प्रदेश में मिलावटखोरों में नहीं है कानून का डर"-रामलाल शर्मा DD Express News....चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में मिलावटखोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला किया है। मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दूध, मावा, पनीर, मसाला सब कुछ नकली बिक रहा है और प्रदेश में मिलावटखोरों को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है। मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति अगर किसी दूसरे व्यक्ति के थप्पड़ मारता है, तो पुलिस उसके विरुद्ध 323, 341 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश करने का काम करती है। लेकिन राजस्थान की सरकार ने विधानसभा में सदन के पटल पर कहा था कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर उनको भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। लेकिन पिछले डेढ़ साल में ऐसा कोई कानून नहीं बना। जिसके कारण मिलावट करने की अनेकों घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें मिलावटी दूध, ...

स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम में मेरा चौमू हो स्वच्छ....DD Express News

Image
DD E x press News   स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम में मेरा चौमू हो स्वच्छ, स्वच्छता का चलाया अभियान DD Express News...चौमू । प्रदेश में सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए चौमू नगर के प्रमुख समाज सेवी अमित कुमावत ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए चौमू नगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ी है। अमित कुमावत ने अपनी टीम को लेकर चौमू नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को यादगार बनाने के लिए स्वच्छता का अभियान चलाया है। अमित  कुमावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने आज सर्वप्रथम चौमू नगर के मोरिजा रोड स्थित नगर का प्रमुख श्मशान स्थल की काया पलट के लिये सफाई अभियान के अंतर्गत सफाई की गई। गौरतलब है कि चौमू नगर पालिका की अनदेखी के चलते हुये नगर के प्रमुख शमशान भूमि की दुर्दशा हो रही है। अमित कुमावत ने बताया कि पूर्व में कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि यहां पर एक सफाई कर्मी की नियुक्ति हो जो प्रतिदिन सफाई करें, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण श्मशान भूमि में कचरे का अंबार लगा हुआ है। अवसर पर सफाई की मुहिम में सुनील कुमावत, पुष्कर प्रताप सिंह, सुमित कुमावत, बालकृष्ण यादव, नरेंद्र...

विश्वकर्मा पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनी के नकली कपड़े बनाने के कारखाने पर मारा छापा.....DD Express News

Image
DD E x press News  विश्वकर्मा पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनी के नकली कपड़े बनाने के कारखाने पर मारा छापा DD Express News...जयपुर  हरमाड़ा राजधानी जयपुर भी इन दिनों नकली सामान बनाने वालों का गढ़ बनता जा रहा है ।नकली माल बनाने वाले के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। लेकिन फिर भी ये लोग बाज नहीं आ रहे । विश्वकर्मा थाना पुलिस ने इलाके के बढ़ारना में आरवी मैन्युफैक्चरिंग के नाम से चल रहे कपड़े के कारखाने पर छापा मार कार्रवाई की है। जहां से विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर लगाकर कपड़े तैयार किए जा रहे थे ।पुलिस को देख कर फैक्ट्री में एक बार तो हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रवि शंकर शर्मा  को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने फैक्ट्री से विभिन्न नामचीन कंपनियों के नाम से तैयार किये गए नकली कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नाइक,पूमा, एडिडास कंपनियों स्टिकर लगाकर कपड़े तैयार कर रहा था। फैक्ट्री से तैयार किए गए नकली ब्रांडेड कपड़े भी बरामद किए गए हैं। जिनमें लोअर, ट्रैकसूट शामिल है। वही विभिन्न कंपनियों के स्टीकर भी पुलिस ने बरामद किए हैं। ...

एक बेवा के रोजगार पर नगर पालिका ने बरपाया कहर....DD Express News

Image
DD E x press News  एक बेवा के रोजगार पर नगर पालिका ने बरपाया कहर पति की मौत के बाद बेवा थड़ी में सामान बेचकर चला रही थी अपनी आजीविका DD Express News.. चौमूं कस्बे में नगर पालिका ने आज अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। सुबह सुबह बंधे चौराहे पर की नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता पहुंच गया। लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए दस्ते पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। दरअसल बंधे चौराहे पर आधा दर्जन से ज्यादा अवैध रूप से थडिया रखी हुई है। लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने महज एक थड़ी को ही हटाकर खानापूर्ति कर दी। पालिका का यह अभियान एक बेवा पर कहर बन गया। जानकारी के मुताबिक लोहार परिवार की एक विधवा महिला की थड़ी कई सालों से यहां रखी हुई थी। उसी के सामने नगर पालिका में कार्यरत एक संविदा कर्मी की थड़ी यहां नगर पालिका प्रशासन ने रखवा दी और लोहार की थड़ी को हटा दिया गया। रिछपाल लोहार की मौत तकरीबन 2 महीने पहले हो चुकी है। लोहार की पत्नी यहां लोहे का सामान बेचकर अपनी आजीविका चला रही थी। लेकिन नगरपालिका की इस कार्रवाई के बाद उसका रोजगार भी छिन गया। स्थानीय लोगों की मानें तो...

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही....DD Express News

Image
  DD E x press News  चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही ट्रैक्टर ट्रोली चोरी करने के प्रयास में शक्स को किया रंगे हाथों गिरफ्तार चोरी करने के प्रयास में काम में लिया गया वाहन ट्रैक्टर जब्त  DD Express News..चौमू। पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया दिनांक 4-10- 2020 को  पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम पर परिवादी  गोपाल लाल कुलदीप  ने  रिपोर्ट कराई । दिनांक 3-9-2020 रात को मेरा  ट्रैक्टर ट्रोली  आमलिया कब्रिस्तान के पास खड़ा था उसे चोर चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहा था । घटना को गंभीर देखते हुए व आए दिन चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेंद्र सिंह निर्वाण व थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टीम को अविलंब त्वरित गति से कार्य करने व चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए जिस पर गठित टीम द्वारा दिशानिर्देशों की पालना करते हुए रात्रि इलाका गस्त निगरानी करते हुए मुल्जिम हरिनारायण बा...

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधायक रामलाल शर्मा का सरकार पर हमला.....DD Express News

Image
DD E x press News  बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का सरकार पर हमला भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश में कानून की जगह हो गया बजरी माफियाओ का राज DD Express News...चौमूं। प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर हमला बोला है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बजरी माफिया लगातार अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा बजरी माफिया पुलिस पर हमला कर रहे है। इससे लगता है प्रदेश में कानून राज नहीं होकर बजरी माफियाओं का राज है। विधायक शर्मा ने कहा की बजरी माफियाओं के मस्तिष्क में प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है, पिछले दो दिनों में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा व भरतपुर की घटनायें चौंकानी वाली हैं। इन सब घटनाओं से लगता है कि यह सरकार कानून-व्यवस्था के आधार पर नहीं, अराजकता के आधार पर चल रही है। बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है, वे आए दिन मारपीट करने, लूटपाट करने, पुलिस अधिकारियों पर गाड़ी चढाने, फायरिंग करने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता ह...

अचानक पहुंचे SDM अभिषेक सुराना चौमू सीएचसी ....DD Express News

Image
  DD E x press News  SDM अभिषेक सुराना ने चौमू सीएचसी का किया औचक निरीक्षण SDM अभिषेक सुराना ने चौमू सीएचसी का किया औचक निरीक्षण । अस्पताल में गंदगी को देखकर SDM ने जताई नाराजगी ।  अस्पताल परिसर में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को SDM ने लगाई फटकार।  SDM ने लोगों से कहा बचाव ही उपचार है मास्क लगाकर रहे व एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें । SDM ने चिकित्सा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश व अस्पताल में साफ सफाई रखने के लिए अधिकारियों को किया पाबंद ।  ब्लॉक सीएमएचओ डॉ एस के चौपड़ा भी रहे निरीक्षण के दौरान मौजूद

सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद महेंद्र कुमावत ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व प्रशासक सलीम खान को सौंपा ज्ञापन....DD Express News

Image
  सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद महेंद्र कुमावत ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व प्रशासक सलीम खान को सौंपा ज्ञापन DD Express News ...चौमू ।  मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी वार्डों में  फागिंग करवाई जाए। यह मांग सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद महेंद्र कुमावत ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सलीम खान को ज्ञापन सौंपा ।महेंद्र कुमावत ने बताया कि वर्तमान समय में हो रही  वर्षा एवं गंदगी के कारण कस्बे के प्रत्येक गली मोहल्ले में मच्छर व  छोटे जीवाणुओं की भरमार हो रही है जिससे कि वायरल बीमारियां तेजी से फैल रही है इनकी रोकथाम के लिए तुरंत प्रभाव से सभी वार्डों में फागिंग करवाई जानी आवश्यक है कुमावत ने कहा कि वायरल बीमारियो का रूप भी ले सकती है जिससे की समस्या बेहद गंभीर हो सकती है ज्ञापन में महेंद्र कुमावत ने शहर में लगी लाइटों के खराब होकर पीली रोशनी देने के कारण हो रही हानि के निदान की मांग भी की ।