एक बेवा के रोजगार पर नगर पालिका ने बरपाया कहर....DD Express News

DD Express News 

एक बेवा के रोजगार पर नगर पालिका ने बरपाया कहर पति की मौत के बाद बेवा थड़ी में सामान बेचकर चला रही थी अपनी आजीविका

DD Express News.. चौमूं कस्बे में नगर पालिका ने आज अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। सुबह सुबह बंधे चौराहे पर की नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता पहुंच गया। लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए दस्ते पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। दरअसल बंधे चौराहे पर आधा दर्जन से ज्यादा अवैध रूप से थडिया रखी हुई है। लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने महज एक थड़ी को ही हटाकर खानापूर्ति कर दी। पालिका का यह अभियान एक बेवा पर कहर बन गया। जानकारी के मुताबिक लोहार परिवार की एक विधवा महिला की थड़ी कई सालों से यहां रखी हुई थी। उसी के सामने नगर पालिका में कार्यरत एक संविदा कर्मी की थड़ी यहां नगर पालिका प्रशासन ने रखवा दी और लोहार की थड़ी को हटा दिया गया। रिछपाल लोहार की मौत तकरीबन 2 महीने पहले हो चुकी है। लोहार की पत्नी यहां लोहे का सामान बेचकर अपनी आजीविका चला रही थी। लेकिन नगरपालिका की इस कार्रवाई के बाद उसका रोजगार भी छिन गया। स्थानीय लोगों की मानें तो इसी चौराहे पर तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा अवैध थडियां रखी हुई हैं, जो प्रभावशाली लोगों की है। प्रभावशाली लोगो ने इन थड़ियो को किराए पर दे रखा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। आखिरकार इन थडियों पर नगर पालिका क्यो मेहरवान है। वही इस पूरे मामले में विधायक रामलाल शर्मा ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा किसी विधवा महिला के साथ इस तरह भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करना अनुचित है, इसको लेकर भाजपा एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी करेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News