थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही....DD Express News
DD Express News
चौमू पुलिस की बड़ी कार्यवाही ट्रैक्टर ट्रोली चोरी करने के प्रयास में शक्स को किया रंगे हाथों गिरफ्तार
चोरी करने के प्रयास में काम में लिया गया वाहन ट्रैक्टर जब्त
DD Express News..चौमू। पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया दिनांक 4-10- 2020 को पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम पर परिवादी गोपाल लाल कुलदीप ने रिपोर्ट कराई । दिनांक 3-9-2020 रात को मेरा ट्रैक्टर ट्रोली आमलिया कब्रिस्तान के पास खड़ा था उसे चोर चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहा था । घटना को गंभीर देखते हुए व आए दिन चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेंद्र सिंह निर्वाण व थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टीम को अविलंब त्वरित गति से कार्य करने व चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए जिस पर गठित टीम द्वारा दिशानिर्देशों की पालना करते हुए रात्रि इलाका गस्त निगरानी करते हुए मुल्जिम हरिनारायण बागड़ा को आमलिया रींगस रोड चौमू में सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रोली से ट्रोली को अलग कर अपने ट्रैक्टर में जोड़कर चोरी कर ले जाने के प्रयास के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

Comments
Post a Comment