मिलावटखोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला...DD Express News

DD Express News 

मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश में दूध, मावा, पनीर, मसाला सब कुछ बिक रहा है नकली

प्रदेश में मिलावटखोरों में नहीं है कानून का डर"-रामलाल शर्मा

DD Express News....चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में मिलावटखोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला किया है। मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दूध, मावा, पनीर, मसाला सब कुछ नकली बिक रहा है और प्रदेश में मिलावटखोरों को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है। मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति अगर किसी दूसरे व्यक्ति के थप्पड़ मारता है, तो पुलिस उसके विरुद्ध 323, 341 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश करने का काम करती है। लेकिन राजस्थान की सरकार ने विधानसभा में सदन के पटल पर कहा था कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर उनको भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। लेकिन पिछले डेढ़ साल में ऐसा कोई कानून नहीं बना। जिसके कारण मिलावट करने की अनेकों घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें मिलावटी दूध, घी, मावा और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट खोर मिलावट कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मिलावटखोरों को किसी कानून का डर नहीं है। अब तो जयपुर में भी मिलावटखोर मनमर्जी कर रहे हैं और निर्धारित तिथि निकल जाने के बाद भी उनके स्टीकर बदलकर उनको बाजार में भेजने का काम कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर चंद लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जो काम करते हुए पाए गए हैं। क्या राजस्थान की सरकार उन लोगों की गिरेबान तक भी पहुंचेगी, जो मिलावट का असली खेल चला रहे हैं और अपने आप को मालिक समझते हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि क्या कानून के हाथ उन मालिकों तक भी पहुंचेंगे या सिर्फ चंद मजदूरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर खानापूर्ति कर ली जाएगी। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि अप्रत्यक्ष रूप से इस तरीके से मिलावट कर स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कितनी कठोरता से कार्रवाई करेगी। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि सदन में की गई घोषणा को सदन के नेता पूरा करने का काम करें और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी करे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता....DD Express News

कोरोना के विरुद्ध युद्ध समिति जैसा नाम वैसा ही काम....DD Express News

एसडीएम अभिषेक सुराना व चौमू थाना पुलिस की....DD Express News